26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Updates : उत्तराखंड में आने वाले 72 घंटे में झमाझम बारिश, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Updates मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आने वाले 72 घंटें में उत्तराखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर में आने वाले 24 घंटें में बारिश, आंधी की संभावना है। पर बिहार में गजब की गर्मी पड़ रही है। और लू चल रही है।

2 min read
Google source verification
weather_updates_uttarakhand.jpg

Weather Updates : उत्तराखंड में आने वाले 72 घंटे में झमाझम बारिश, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

Uttarakhand Weather Updates उत्तराखंड का मौसम लगातार बदल रहा है। उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के जनपदों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के लिए ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी करते किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि, कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से (झक्कड़) आंधी-तूफान चलने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। केंद्र द्वारा जारी पूवार्नुमान के अनुसार, 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है जिसकी गति बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि की संभावना है।

Jammu and Kashmir Weather Updates जम्मू-कश्मीर में बारिश, आंधी की संभावना

उत्तराखंड के साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश या आंधी आने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस बीच, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री, पहलगाम में 5.4 और गुलमर्ग में 2 डिग्री सेल्यिस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें - Weather Updates : शेष भारत में अभी दो दिन और गर्म हवाओं का रहेगा प्रकोप,देखें Video

Bihar Weather Updates बिहार में दो दिन तक रहेगी कड़क गर्मी

बिहार में पछुआ हवा और सूरज की तल्ख किरणों के कारण अप्रैल के महीने में ही अधिकतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। राज्य के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। इधर, लू के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बताया जाता है कि, इससे पहले 2016 में अप्रैल महीने में पटना का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था।

यह भी पढ़ें - Weather Updates : देश के कई राज्यों में IMD का हीटवेव का अलर्ट जारी, इन का नाम जानें