5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: 72 बच्चों को ले जा रही थी बस, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 30 बच्चे घायल

पश्चिम बंगाल में शनिवार दोपहर एक स्कूल बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से 30 छात्र घायल हो गए। घायल बच्चों में 3 के सिर में गंभीर चोट आई है और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
West Bengal: 30 students injured as school bus falls into ditch in Malda district

West Bengal: 30 students injured as school bus falls into ditch in Malda district

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में शनिवार दोपहर एक स्कूल बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से 30 छात्र घायल हो गए। घटना मालदा के इंगलिशबाजार थाने के लक्ष्मीपुर की है। घायल हुए बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालदा-मानिकचक राज्य राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घायल छात्रों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। बाद में दमकल और ट्रैफिक पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। सीचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि घायल बच्चों में 3 के सिर में गंभीर चोट आई है और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बस सेंट्रस स्कूल की है। हादसा स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस जाते वक्त हुआ। बस पलटने से स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डीएसी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के ने बताया कि जिस बस में केंद्रीय विद्यालय के 72 छात्र यात्रा कर रहे थे, वह दोपहर करीब ढाई बजे अंग्रेजी बाजार प्रखंड के लक्खीपुर इलाके में फिसल कर खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 13 छात्रों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा, 'बिहार में NDA इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज NDA'?

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा, "दो छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। मामला दर्ज किया जाएगा।" पुलिस ने बताया कि पांचवीं से दसवीं कक्षा के छात्र बस में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हैदराबाद में शुरू हुई BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक