पश्चिम बंगाल: सुवेंदु अधिकारी ने मोमिनपुर हिंसा की जांच NIA से कराने की मांग की, कहा- 5 हजार हिंदु घर छोड़ कर भागे
पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में 9 अक्टूबर की देर रात दो समुदायों के बीच झड़प और हिंसा हुई, जिसमें कई घरों व कारों में तोड़फोड़ की खबर है। इसके विरोध में सुवेंदु अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ राज्यपाल एल गणेशन से राज्य विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया। इसके बाद सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये पूरी तुष्टीकरण की राजनीति का सबूत है, 4 से 5 हजार हिंदु आदमी घर छोड़कर भाग गए। इस हिंसा की NIA से जांच होनी चाहिए और जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिए।