scriptWrestlers protest khap mahapanchayat announces women panchyat at new parliament building on 28 may | PM मोदी के सामने होगी महिला पंचायत, खाप महापंचायत ने किया ऐलान | Patrika News

PM मोदी के सामने होगी महिला पंचायत, खाप महापंचायत ने किया ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2023 03:15:14 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Mahila Panchayat at New Parliament Building: खाप महापंचायत ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री मोदी जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करने आएंगे, उस दिन उसी नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत होगी।

khap.jpg

Mahila Panchayat at New Parliament Building: खाप महापंचायत ने फैसला किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगे। बता दें कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। अबतक इस मामले पर मोदी ने कुछ भी बयान नहीं दिया है, अब इस दिन होने वाले महिला पंचायत पर उनका क्या रुख होता है, ये देखना दिलचस्प होगा। धरने में शामिल पहलवान बजरंग पुनिया ने बताया कि खाप महापंचायत ने कुछ फैसले लिए हैं। जिसके तहत संसद भवन के सामने 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पहलवान 23 मई को जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल लाइट मार्च करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.