scriptWrestlers Protest SIT prepares report against Brij Bhushan Sharan Singh may submit it in court next week | बृजभूषण के खिलाफ 180 लोगों से पूछताछ के बाद रिपोर्ट तैयार, कोर्ट में अगले हफ्ते सौंपेगी SIT | Patrika News

बृजभूषण के खिलाफ 180 लोगों से पूछताछ के बाद रिपोर्ट तैयार, कोर्ट में अगले हफ्ते सौंपेगी SIT

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 09:52:46 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Wrestlers Protest : पहलवान खेल मंत्री बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच कर रही एसआईटी ने अब तक 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। जिसकी रिपोर्ट लगभग तैयार की जा चुकी है। एसआईटी अपनी रिपोर्ट को अगले सप्ताह तक कोर्ट में पेश कर सकती है।

wrestlers_protest_sit_prepares_report_against_brij_bhushan_sharan_singh_may_submit_it_in_court_next_week_1.jpg

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी (SIT) अपनी जांच पूरी करने वाली है। माना जा रहा है कि बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच की ये रिपोर्ट अगले हफ्ते तक कोर्ट में सौंपी जा सकती है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी है। जिसके मुताबिक, एसआईटी ने अब तक अपनी जांच के लिए करीब 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.