नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 09:52:46 am
Jyoti Singh
Wrestlers Protest : पहलवान खेल मंत्री बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच कर रही एसआईटी ने अब तक 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। जिसकी रिपोर्ट लगभग तैयार की जा चुकी है। एसआईटी अपनी रिपोर्ट को अगले सप्ताह तक कोर्ट में पेश कर सकती है।
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी (SIT) अपनी जांच पूरी करने वाली है। माना जा रहा है कि बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच की ये रिपोर्ट अगले हफ्ते तक कोर्ट में सौंपी जा सकती है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी है। जिसके मुताबिक, एसआईटी ने अब तक अपनी जांच के लिए करीब 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।