
CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत (Photo Source- Patrika Input)
CRPF Jawan Dies In Accident : सीआरपीएफ कैंप में तैनात मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रहने वाले सीआरपीएफ जवान निर्मल बगेरिया की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे अपने बेटे की सगाई समारोह में शामिल होकर मनासा स्थित अपने घर लौट रहे थे।
बता दें कि, भीषण सड़क दुर्घटना रात करीब 11 बजे नीमच-मनासा रोड पर गिरदौड़ा और रेवली देवरी के बीच हुई। एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही जवान निर्मल बगेरिया के परिजन और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जवान के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार को सीआरपीएफ कैंपस लाया गया। जहां से शहीद जवान को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके गृहग्राम मनासा लाया गया। पुष्पचक्र अर्पित कर गॉड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
मामले में सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी है। परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा टक्कर मारकर फरार होने वाले वाहन चालक की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं।
घर में दो बेटों की सगाई के बाद शादी की तैयारियां चल रही थीं। निर्मल न सिर्फ देश की सेवा में लगे थे, बल्कि परिवार की खुशियों का भी केंद्र थे।
Published on:
01 Jun 2025 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
