
लेबर रूम के बाहर युवती ने नवजात को दिया जन्म, कुठ देर बाद बच्चे को कचरे के डिब्बे में फैंककर हुई फरार
नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले सिंगोली कस्बे के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार अल सुबह करीब 3 बजे एक अज्ञात युवती द्वारा प्रसूति कक्ष के बाहर नवजात बच्चे को जन्म देकर कचरे के डिब्बे में फैंकने का मामला सामने आया है।
हॉस्पिटल में पदस्थ स्वास्थ कर्मचारी ने बताया कि, रात ढाई बजे के करीब एक बुजुर्ग और एक 20-22 साल की युवती मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्वास्थ्य केंद्र में आए और डिलीवरी रूम के बाहर जाकर बैठ गए। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जब प्रसूति कक्ष से अन्य महिला का प्रसव करवाने के दौरान वो बाहर आई तो उसके द्वारा युवती की हालत देखकर उसे भर्ती करवाने की बात कही। इसपर प्रसूता युवती ने कहा कि, मुझे दर्द हो रहा है और मैं यहीं ठीक हूं। युवती की बात सुनकर महिला स्वास्थ कर्मचारी वापस प्रसव कक्ष में चली गई। इसके बाद भी युवती वहीं बैठी रही और महिला स्वास्थ कर्मचारी कक्ष में चली गई। अंदर अन्य महिला के प्रसव कार्य से फारिग होने बाद वो बाहर आई तबतक युवती नवजात को कक्ष के बाहर ही जन्म देकर बुजुर्ग व्यक्ति और युवती दोनो हॉस्पिटल से बाहर निकल रफूचक्कर हो गए।
बुजुर्ग ने नवजात को कचरे के डिब्बे में फैंका
हॉस्पिटल में लगे कैमरे में देखा गया तो पता चला कि युवती के साथ आए बुजुर्ग ने युवती के नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद साथ अय्य व्यक्ति ने नवजात को पास ही पड़े कचरे के डिब्बे में फेंक दिया और सफाई करके युवती को साथ लेकर हॉस्पिटल से बाहर निकल मोटरसाइकिल से दोनो रफूचक्कर हो गये।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सुबह जब किसी ने नवजात को कचरे के डिब्बे में पड़ा देखा तो उसके बाद घटना का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को दी गई तो उनके द्वारा डॉक्टर इतेश व्यास को सुबह हॉस्पिटल भेजा गया। जहां, डॉक्टर व्यास ने हॉस्पिटल पहुंचते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा घटनाक्रम कैद हुआ और स्थिति सामने आई।
हॉस्पिटल ने पुलिस को दी तहरीर
डॉक्टर व्यास ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स से जानकारी लेकर पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है जिस पर सिंगोली थाना। द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही हैं।
Updated on:
11 Aug 2022 03:36 pm
Published on:
11 Aug 2022 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
