26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में विराजते है कुंवारों के देवता, दर्शन मात्र से मिलेगी शादी की खबर

god of bachelors: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कुंवारों के देवता विराजते हैं. मान्यता के अनुसार इस भगवान के दर्शन मात्र से ही विवाह के प्रस्ताव आने लगते हैं!

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Akash Dewani

Mar 12, 2025

God of bachelors resides in Neemuch district of mp

god of bachelors: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद नगर में एक अनोखे देवता की पूजा की जाती है, जिन्हें लोग कुंवारों के देवता कहते हैं। मान्यता है कि बिल्लम बावजी के दर्शन मात्र से ही कुंवारों को योग्य जीवनसाथी मिल जाता है और उनकी शादी तय हो जाती है। हर साल रंगपंचमी से रंगतेरस (19 मार्च से 27 मार्च)तक बिल्लम बावजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।

रंगपंचमी से रंगतेरस तक होती है विशेष पूजा

बिल्लम बावजी की मूर्ति जावद नगर के श्री रिद्धिसिद्धि गणपति मंदिर में विराजित रहती है। परंपरा के अनुसार, रंगपंचमी के दिन इस मूर्ति को विशेष अनुष्ठान के साथ बाहर निकाला जाता है और नगर भ्रमण कराया जाता है। इसके बाद 9 दिनों तक भक्तजन उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं और कुंवारे युवक-युवतियां शादी की मनोकामना लेकर उनके दर्शन के लिए आते हैं।

यह भी पढ़े -अब किसानों की बल्ले-बल्ले, शहर से लगे गांवों में बढ़ेगी जमीनों की कीमत, इन्हें होगा फायदा

पूजा से पूरी होती है शादी की मनोकामना

नगर के वरिष्ठ श्रद्धालु प्रवीण सोनी और राजेंद्र बोहरा बताते हैं कि वर्षों से इस परंपरा का पालन किया जा रहा है। पहले यहां श्रद्धालुओं की संख्या कम हुआ करती थी, लेकिन अब हर साल हजारों की संख्या में कुंवारे युवक-युवतियां, उनके माता-पिता और परिजन बिल्लम बावजी के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिन्होंने भी सच्चे मन से यहां मन्नत मांगी है, उनकी शादी शीघ्र हो गई है।

भक्तों की बढ़ रही आस्था

स्थानीय रहवासियों के अनुसार, बिल्लम बावजी के आशीर्वाद से अब तक सैकड़ों कुंवारों के विवाह हो चुके हैं। यही कारण है कि उनकी ख्याति लगातार बढ़ रही है और हर साल देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष भी 19 मार्च से 27 मार्च तक बिल्लम बावजी के दर्शन और पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान नगर में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिलेगा। अगर आप भी अपने या अपने परिजनों के विवाह की मन्नत मांगना चाहते हैं, तो इस शुभ अवसर पर जावद के बिल्लम बावजी के दर्शन कर सकते हैं।