1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यदि आप नीमच मंडी में ला रहे हैं उपज, तो इस गैंग से रहें सावधान

यूं तो कृषि उपज मंडी प्रशासन लाल गुलाब गैंग के खात्मे के बड़े दावे करता आया है, लेकिन बुधवार को मंडी में घटी एक घटना ने उसके दावे की पोल खोल दी। मंडी में गैंग सदस्यों के हौसले बुलंद हैं। स्थिति यह हो गई कि विरोध करने पर ये गैंग धारदार हथियार से भी हमला करने से नहीं चूक रही है। ऐसी ही एक घटना में बुधवार दोपहर गुलाब के हमले में एक टेम्पो चालक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Sachin Trivedi

Jan 12, 2022

यदि आप नीमच मंडी में ला रहे हैं उपज, तो इस गैंग से रहें सावधान

यूं तो कृषि उपज मंडी प्रशासन लाल गुलाब गैंग के खात्मे के बड़े दावे करता आया है, लेकिन बुधवार को मंडी में घटी एक घटना ने उसके दावे की पोल खोल दी। मंडी में गैंग सदस्यों के हौसले बुलंद हैं। स्थिति यह हो गई कि विरोध करने पर ये गैंग धारदार हथियार से भी हमला करने से नहीं चूक रही है। ऐसी ही एक घटना में बुधवार दोपहर गुलाब के हमले में एक टेम्पो चालक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नीमच. यूं तो कृषि उपज मंडी प्रशासन लाल गुलाब गैंग के खात्मे के बड़े दावे करता आया है, लेकिन बुधवार को मंडी में घटी एक घटना ने उसके दावे की पोल खोल दी। मंडी में गैंग सदस्यों के हौसले बुलंद हैं। स्थिति यह हो गई कि विरोध करने पर ये गैंग धारदार हथियार से भी हमला करने से नहीं चूक रही है। ऐसी ही एक घटना में बुधवार दोपहर गुलाब के हमले में एक टेम्पो चालक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मंडी में सक्रिय है गैंग
प्रदेश की चुनिंदा बड़ी मंडियों में शामिल है नीमच मंडी। यहां दक्षिण तक के किसान उपज बेचने आते हैं। देश में सर्वाधिक औषधीय फसल भी यहीं आती है। इसके बाद भी किसानों के साथ आए दिन लाल गुलाब गैंग व अन्य लोग धोखाधड़ी व उपज चोरी करते हैं। लाल गुलाब गैंग काफी सक्रिय है। इस गैंग के सदस्य साजिश रचकर उपज पर हाथ साफ करते हैं। ऐसा नहीं है कि मंडी प्रशासन गैंग की गतिविधियों व उसके द्वारा कारित घटनाओं से अनभिज्ञ है। कागजी खानापूर्ति की वजह से आज भी मंडी गैंग सक्रिय है।

रास्ता रोककर ऑटो चालक पर किया हमला
बुधवार को गैंग के सदस्य मंडी से किसान की उपज चुराने का प्रयास कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही समीप खड़े एक टेम्पो चालक ने रोका। टेम्पो चालक का रोकना गैंग सदस्यों को नागवार गुजरा। मौके पर ही चालक से विवाद करने लगे। बाद में बघाना थाना क्षेत्र मस्जिद एरिया में चालक काम से गया, तो गैंग सदस्यों ने रास्ता रोक लिया। साथ ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान धारदार हथियार से भी हमला भी कर दिया। घटना में चालक के हाथ में चोट आई।

पहले दी धमकी, फिर मस्जिद के समीप रोक किया हमला
जिला अस्पताल में उपचार कराने आए टेम्पो चालक प्रवीण (35) पिता जीवनलाल अहीर निवासी बघाना ने बताया कि मैं मंडी में टेम्पो चलाता हूं। बुधवार दोपहर में बोरी भरने के लिए मैं टेम्पो लगा रहा था तभी लाल गुलाब गैंग के सदस्य आ गए। गोलू, सद्दाम और 2 अन्य साथी भी थे। सभी धनिये की बोरी चुराकर जाने लगे। मैंने रोका और कहा कि बोरियां मेरी हैं। मैं टेम्पो में भरकर ले जा रहा हूं। इस पर सभी ने गाली-गलौज की। साथ ही धमकी दी की तू मंडी से बाहर निकल देख लेंगे। जब मैं काम से मस्जिद एरिया की ओर गया तो गोलू और सद्दाम ने 5-6 साथियों के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया। मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हाथ पर चोट आई है। मेरे टेम्पो में तोड़-फोड़ की। जैसे-तैसे मैं जान बचाता हुआ थाने पहुंचा और जानकारी दी। इस पर बघाना पुलिस ने सद्दाम, गोलू और उसके अन्य 2 साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नियमित होती है कार्रवाई
कृषि उपज मंडी में बुधवार को लाल गुलाब गैंग द्वारा टेम्पो चालक के साथ जो घटना हुई इसकी मुझे जानकारी नहीं है। आरोपियों के खिलाफ यदि नामजद रिपोर्ट हुई है तो हम भी कार्रवाई करेेंगे। मंडी में लाल गुलाब गैंग के सदस्यों पर नियमित कार्रवाई होती है। कुछ सदस्यों को जिलाबदर भी करवाया है।
सतीश पटेल, सचिव कृषि मंडी