
घर में घुसकर बदमाशों ने शुरु कर दी अंधाधुंध फायरिंग (Photo Source- CCTV Screenshot)
महेन्द्र उपाध्याय की रिपोर्ट
Neemuch News :मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम केरी में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां स्कार्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी रिवर्स होकर एक घर के बाहर रुकती है। गाड़ी से करीब तीन से चार नकाबपोश बदमाश उतरते हैं और सीधे घर में घुस जाते हैं। कुछ ही क्षणों में वे घर के भीतर अंधाधुंध गोलियां चलाते हैं और फिर तेजी से गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो जाते हैं। घटना के बाद संबंधित परिवार के साथ साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
घर में घुसकर फायरिंग की ये घटना ग्राम केरी में रहने वाले दशरथ सिंह के घर पर हुई है। सूत्रों की माने तो फायरिंग करने वाले बदमाश कुख्यात और इनामी तस्कर बताए जा रहे हैं, जिनका क्षेत्र में पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।
हालांकि, घटना की जानकारी लगते ही जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए तस्करों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। वहीं, पुलिस का दावा है कि, जल्द ही बदमाशों की पहचान कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
03 Jul 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
