18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसनीखेज : सिर अलग..धड़ अलग..तीन टुकड़ों में मिली लाश

तीन टुकड़ों में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने तीनों टुकड़ों को बरामद कर मामले की जांच शुरु की।

2 min read
Google source verification
neemuch.jpg

नीमच. नीमच में एक लाश तीन टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई। मामला जिले के जावद थाने के उपरेड़ गांव का है जहां गांव के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड में टुकड़ों में लाश मिली है। लाश काफी पुरानी बताई जा रही है। लाश के कुछ हिस्‍सों में कीड़े लग चुके हैं। सिर अलग, धड़ अलग कर तीन टुकड़े कर लाश को यहां पर फेंका गया है। पास ही गुजर रहे गांव के लोगों ने जब शव के एक टुकड़े को देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास तलाश की तो शव के दो और टुकड़े बरामद हुए।


लापता युवक का शव होने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिन पहले सरवानिया महाराज चौकी पर उपरेड़ा गांव के रहने वाले रोहित नाम के युवक की की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। परिजन उसे हर जगह तलाश रहे थे लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है। अब यह लाश मिली है जिससे आशंका है कि लाश रोहित की हो सकती है हालांकि पुलिस व परिजन अभी कुछ भी स्‍पष्‍ट कहने की स्थिति में नहीं है, लेकिन लाश पर मिले बेल्‍ट और जूते रोहित मालवीय के जैसे ही दिख रहे हैं। हालांकि लाश के हाथ में एक घड़ी भी मिली है। परिजनों के अनुसार रोहित घड़ी नहीं पहनता था।

यह भी पढ़ें- पूरा परिवार खत्म, घर में मिले लिव इन पाटर्नर और दो मासूम बच्चों के शव

लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस
टुकड़ों में मिली लाश करीब 7-8 दिन पुरानी बताईओ जा रही है और वो क्षत विक्षत हो चुकी है जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों से बीते कुछ दिनों में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पृथम दृष्‍टया मामला हत्‍या का प्रतीत हो रहा है। एएसपी सिसोदिया ने बताया कि अभी मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्‍योंकि लाश ट्रेचिंग ग्राउंड में मिली है। ग्राउंड में मृत मवेशियों को भी फेंका जाता है। इसलिए यहां हायना जैसे जंगली जानवर आते रहते है। डेडबॉडी पर जानवरों के नोचने जैसे निशान मिले है। फिलहाल कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं कहा जा सकता।
देखें वीडियो- पूजा करने आई लड़की मंदिर से चुरा ले गई भगवान