
इस शहर में बढ़ गया बंदरों का आतंक, कई लोगों को कर चुके हैं घायल
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद नगर के लोग बीते कई दिनों से बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, बीते करीब चार दिनों से शहर की छतों पर बैठे रहने वाले दो बंदर पागलों जैसा व्यव्हार कर रहे हैं। यही नहीं दोनों बंदरों ने बारी-बारी से काटकर स्थानीय लोगों को घायल कर रहे है। घटना की जानकारी लगने के बाद उज्जैन और इंदौर से वन विभाग की स्पेशल रेस्क्यू टीम नीमच पहुंची और पकड़ने की तमाम कोशिशों के बाद रेस्क्यू टीम ने बंदर को बंदूक से बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेस्क्यू किया।
दरअसल जावद नगर में बीते 4 दिनों से नगर वासी बंदर से खासे परेशान हो गए थे। चार दिनों के अंदर ही बंदर ने 12 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया, जिसपर उज्जैन-इंदौर से स्पेशल वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और दोनों बंदरों को चिन्हित किया। जिसमें से एक बंदर की पूंछ कटी थी तो वहीं दूसरे बंदर का पांव कटा था। जिसके बाद पूंछ कटे बंदर को बंदूक की सहायता से बेहोशी का इंजेक्शन देकर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
दूसरे बंदर की तलाश जारी
मिली जानकारी के अनुसार, बंदरों का व्यव्हार काफी हिंसक था, ऐसे में उनके रेस्क्यू में करीब 2 घंटे का समय लगा। वहीं वन विभाग के द्वारा बचे हुए एक और पागल बंदर को ढूंढा जा रहा है। रेस्क्यू किए गए बंदर को सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया गया है। वहीं, एक पागल बंदर के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है, जबकि दूसरे बंदर की तलाश की जा रही है।
Published on:
29 Sept 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
