15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्‍ली एयरहोस्टेस हत्‍याकांड : आखिरी वक्‍त तक अनेसिया ने की जान बचाने की कोशिश

अनेसिया जब छत से जब गिर रही थी, तब उसके हाथ छत का ग्रिल आ गया था और वह उसे पकड़ कर काफी देर तक झूलती रही थी।

2 min read
Google source verification
air hostess murder

दिल्‍ली एयरहोस्टेस हत्‍याकांड : आखिरी वक्‍त तक अनेसिया ने की जान बचाने की कोशिश

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एयर होस्टेस अनेसिया बत्रा की अपने अपार्टमेंट से गिरकर हुई मौत में एक नया खुलासा हुआ है। चश्‍मदीद के अनुसार अनेसिया ने अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। वह छत का ग्रिल पकड़कर काफी देर तक झूलती रही थी। चश्‍मदीद के अनुसार वह खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसके हाथ से ग्रिल छूट गया और वह नीचे गिर पड़ीं। जिससे उनकी मौत हो गई।

मजदूरों ने किया खुलासा
पुलिस को इस घटना की जानकारी अनेसिया के अपार्टमेंट के पास ही काम कर रहे दो मजदूरों ने दी। पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूरों ने कहा कि उन्‍होंने अपनी आंखों से अनेसिया को नीचे गिरते देखा। वह छत से जब गिर रही थी तो उसके हाथ ग्रिल आ गया था और वह उसे पकड़ कर काफी देर तक झूलती रही थी। उसने अपनी तरफ से नीचे गिरने से बचने की भरसक कोशिश की थी। उन मजदूरों के अनुसार, अनेसिया सीधे जमीन पर नहीं गिरी। गिरने के बाद पहले उसकी पीठ बाउंड्री वॉल से टकराई, उसके बाद वह जमीन पर गिरी। इसके बाद आसपास के मजदूरों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को जानकारी दी।

पति से तलाक लेना चाहती थी अनेसिया
बता दें कि ऐसी खबरें मिल रही है कि अनेसिया अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। मरने से पहले उसने इस आशय का मैसेज कई लोगों को भेजा था। इस मैसेज में उसने यह भी लिखा था कि उसे अगर कुछ हो जाए तो उसका जिम्‍मेदार उसका पति मयंक सिंघवी होगा। अनेसिया और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए वह तलाक लेना चाहती है। इस बात की पुष्टि अनेसिया की एक सहेली ने भी की। उसने बताया कि अनेसिया न सिर्फ अपने पति मयंक सिंघवी से अलग होने की सोच रही थी, बल्कि वह इसके लिए वह अलग घर लेने की भी सोच रही थी। इसकी जानकारी सहेली ने नाम न बताने की शर्त पर दी।