21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में 7 मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन करेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा, मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी

गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। 30 और 31 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम को दोनों राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे।

2 min read
Google source verification
Amit Shah and JP Nadda to hold joint conference of 7 fronts in Bihar, BJP preparing for Mission 2024

Amit Shah and JP Nadda to hold joint conference of 7 fronts in Bihar, BJP preparing for Mission 2024

बिहार में बीजेपी मोर्चा की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक का आयोजन होने वाला है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा 30 और 31 जुलाई को बिहार के दौरे पर रहेगें। दोनों राष्ट्रीय नेताओं के इस दौरे को लेकर बिहार के बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश हैं और उनके कार्यक्रम की तैयारी में लगी हुई हैं। दोनों नेता इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जेपी नड्डा 30 जुलाई को इस दो दिन की बैठक का उद्धाटन करने के साथ-साथ संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अमित शाह 31 जुलाई को इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और साथ ही शाम चार बजे इसका समापन करेंगे।

बताया जा रहा है कि नड्डा हाईकोर्ट के पास अंबेडकर की प्रतिमा से रोड शो का नेतृत्व करते हुए ज्ञान भवन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। संजय जायसवाल ने कहा कि यह बिहार इकाई के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है क्योंकि राज्य को सभी सात मोर्चों की पहली संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चुना गया है। हालांकि, दो दिवसीय बैठक का मुख्य आकर्षण 31 जुलाई कोा पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह के समापन का भाषण है।

बता दें, शाह 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार राज्य की राजधानी पटना का दौरा करेंगे। इससे कुछ महीनों पहले वह भोजपुर और रोहतास में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे थे। बीजेपी के इस कार्यक्रम में शाह और नड्डा के अलवा पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिव और मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होगें।

इस बैठक का मुख्य मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव है। बैठख में बीजेपी के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एसी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा शामिल होंगे। बैठक में करीब 750 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। बीजेपी कार्यक्रम को समल बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

बिहार में, केंद्रीय नेतृत्व ने 200 विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां पहले चरण में यह जनसंपर्क किया जाएगा। भाजपा नेताओं ने कहा, "दो दिवसीय सम्मेलन से पहले लगभग 800 प्रतिनिधि शहर पहुंचेंगे, निर्धारित स्थानों पर रहेंगे और सप्ताहांत समारोह के लिए अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे।"

यह भी पढ़ें: भारतीय संविधान के 'सेक्युलर' शब्द को लेकर बिहार में छिड़ा विवाद, कलंक बता जदयू नेता ने की हटाने की मांग

दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे। इस अहम बैठक से पहले राज्य की सभी 243 सीटों पर भगवा पार्टी को खुद को मजबूत करने की कवायद कर रही है। मोर्चों की बैठक से ठीक पहले 28 और 29 जुलाई को सभी मोर्चे के पदाधिकारियों को 243 विधानसभा क्षेत्रों में 48 घंटे प्रवास की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। बीजेपी का प्लान है कि राज्य की हर सीट पर उसकी जड़े मजबूत हों।

यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह से लेकर बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार, आखिर क्या है सीएम की नाराजगी?