2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूठी प्रेमिका को मनाने प्रेमी ने 4 KM तक सड़क पर लगाए हॉर्डिंग और पोस्टर, लिखा- I am sorry

पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी रुठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सड़कों पर चार किलोमीटर के इलाके में बैनर और हॉर्डिंग लगा दिए। उस शख्स ने 300 से अधिक बैनर और हॉर्डिंग लगाए।

2 min read
Google source verification
रूठी प्रेमिका को मनाने प्रेमी ने 4 KM तक सड़क पर लगाए हॉर्डिंग और पोस्टर, लिखा- I am sorry

रूठी प्रेमिका को मनाने प्रेमी ने 4 KM तक सड़क पर लगाए हॉर्डिंग और पोस्टर, लिखा- I am sorry

नई दिल्ली। एक प्रचलित कहावत है 'प्यार और जंग में सबकुछ जायज है’ लेकिन फिर भी कानून यह इजाजत किसी भी सूरत में नहीं देता है कि आप नियम-कायदे का उल्लंघन करें। दरअसल महाराष्ट्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए एखक ऐसे अनोखे अंदाज को अपनाया जिससे अब वह खद ही पुलिस के गिरफ्त में फंस गया है। पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी रुठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सड़कों पर चार किलोमीटर के इलाके में बैनर और हॉर्डिंग लगा दिए। उस शख्स ने 300 से अधिक बैनर और हॉर्डिंग लगाए। यह बैनर ऐसे लग रहे थे कि मानो किसी कंपनी का प्रचार किया जा रहा हो। हालांकि अब पुलिस ने हॉर्डिंग लगाने वाले आशिक मिजाज शख्स के बारे में पता लगा लिया है और उस पर कार्रवाई करने जा रही है।

चार किलोमीटर तक लगाया था पोस्टर

आपको बता दें कि पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय बिजनेसमैन निलेश खेदकर ने बीते शुक्रवार की रात को सड़क पर चार किलोमीटर तक मोटे-मोटे अक्षरों में अपनी प्रेमिका का नाम का जिक्र करते हुए मांफी मांगने का पोस्टर लगाया था। जब सुबह आम लोग उठे तो उनलोगों ने ऐसे कई पोस्टर लगे देखे जिन पर मोटे अक्षरों में लड़की का नाम के साथ लिखा था, मैं माफी मांगता हूं। साथ उसके बगल में दिल का निशान भी बना था। बता दें कि ऐसे पोस्टर विशेष तौर पर मुख्य चौराहों पर लगे थे। लेकिन स्थानीय पुलिस को लड़के का यह अंदाज पसंद नहीं आया और अब जब पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो फिर फौरन आशिक मिजाज प्रेमी का पहचान करने में जुट गई। पुलिस ने आरोपी लड़के की पहचान कर ली है और अब उसके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

रहने लायक नहीं है दिल्ली, 100 शहरों की सूची में 33.18 अंक के साथ मिला 65वां स्थान

आरोपी के दोस्त ने पुलिसे के सामने किया खुलासा

आपको बता दें कि इससे पहले वाकड पुलिस ने पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से सम्पर्क करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। चुंकि सड़कों पर लगने वाले अवैध होर्डिंग और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले नगर निगम ही देखता है। दूसरी और वाकड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि जैसे ही 17 अगस्त को होर्डिंग लगाने के बारे में सूचना मिली फौरन ही मामले में जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले इस मामले में लड़के के दोस्त विलास शिंदे तक पहुंचे जिन्होंने आरोपी खेदकर की फ्लेक्स होर्डिंग के प्रिंटिंग में मदद की थी। शिंदे ने पुलिस को बताया कि खेदकर की गर्लफ्रेंड उससे नाराज थी और वह अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांगना चाहता था। मांफी मांगने के लिए उसके दिमाग में इस तरह के विचार आए।

इस रास्ते से लड़की गुजरने वाली थी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी खेदकर ने गुरुवार की देर रात उस इलाके में पोस्टर लगाया था, जहां से होकर उसकी गर्लफ्रेंड मुंबई से आने वाली थी। आरोपी ने 300 पोस्टर्स और हॉर्डिंग उसी रुट में लगाए जहां से होकर लड़की गुजरने वाली थी। हालांकि अब पुलिस का कहना है कि इस मामले में नगर निगम अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है जो कि आगे की कार्रवाई करेगी।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग