8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगाई के बीच अचानक चीख पड़ी दूल्हे की मां, अफरातफरी के बीच धरी रह गईं सभी रस्में, फिर पुलिस…

Bride Groom Engagement: दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों से खचाखच भरे हॉल में सगाई कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच दूल्हे की मां अचानक चिल्ला पड़ी। इससे पूरे हॉल में अफरातफरी का माहौल हो गया और सगाई कार्यक्रम भी कुछ देर के लिए रुक गया।

2 min read
Google source verification
bride groom engagement in Greater Noida full cash bag stolen from venue

सगाई के बीच दूल्‍हे की मां से बैग छीन भागा बच्चा। (Photo: AI)

Bride Groom Engagement: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे एक सगाई कार्यक्रम में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब सगाई से पहले दुल्हन के साथ बैठे दूल्‍हे की मां अचानक चीखने-चिल्लाने लगी। अफरातफरी के बीच दूल्हा भी सभी रस्में छोड़कर अपनी मां के पास आ गया। इसी बीच कुछ लोगों ने एक दस साल के बच्चे को पकड़ लिया। इसी बच्चे ने दूल्हे की मां के हाथ से नकदी और शगुन की राशि से भरा बैग छीन लिया था।

गाजियाबाद की बिसरख कोतवाली क्षेत्र का मामला

मामला गाजियाबाद की बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है, जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक फार्म हाउस में एक सगाई समारोह चल रहा था। इसी बीच एक 10 साल का नाबालिग बच्चा दूल्हे की मां से नकदी से भरा बैग छीनकर भागने लगा। बैग में तीन लाख रुपये और शगुन की राशि से भरे लिफाफे थे। जब दूल्हे की मां को इसका पता चला तो वो चीखने-चिल्लाने लगीं। इससे पूरे हॉल में अफरातफरी मच गई। इस दौरान भागते समय समारोह में मौजूद लोगों ने दस साल के बच्चे को धर दबोचा।

दूल्हे की मां के हाथ से बैग लेकर भागा नाबालिग बच्चा

बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद निवासी धर्मपाल ने बताया कि उनके बेटे की सगाई का कार्यक्रम गौर सिटी मॉल के सामने स्थित फार्म हाउस में चल रहा था। इसी दौरान अचानक एक नाबालिग बच्चा समारोह में घुसा और दूल्हे की मां का बैग उठाकर भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चा बैग के साथ जाते देख लिया और तुरंत उसे पकड़ लिया। बताया गया है कि बैग में करीब तीन लाख रुपये की नगदी और शगुन के लिफाफे रखे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को हिरासत में लिया।

माता-पिता और नानी के कहने पर की वारदात

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने स्वीकार किया कि उसने यह काम अपने माता-पिता रवि और डिंपल और नानी के कहने पर किया था। धर्मपाल की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता और नानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसरख कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने समारोह में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया और नाबालिग द्वारा की गई चोरी के खुलासे ने समाज में नाबालिग अपराधों को लेकर चिंतन को भी बढ़ा दिया है।