
Aam Aadmi Party: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते वह पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए, लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। इसके अलावा उन्होंने सीएम आतिशी से 10 करोड़ रुपये भी बतौर मुआवजा मांगे हैं। इसमें से पांच करोड़ वह यमुना की सफाई में खर्च करेंगे और पांच करोड़ रुपये प्रदूषण की समस्या से निपटने में लगाएंगे।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया "अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे। बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के बाद बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सबूत मांगे थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने उन्हें 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं। अरॣविंद केजरीवाल पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग देते हैं। जिस दिन सीएम आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं। उसी दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इसलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सके।"
कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बताया "पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो जाने से मैं व्यस्त था। अब सीएम आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करुंगा।" उन्होंने आगे कहा "5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि मैं बीजेपी से बड़ी रकम ले रहा हूं। आम आदमी पार्टी ने पिछले 10-12 सालों से कांग्रेस समेत मुझे और मेरे परिवार को हमेशा निशाना बनाया है। मेरे पास ऐसे कई सवाल हैं। जो मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं।"
दरअसल, लगभग एक सप्ताह पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी और आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव का खर्चा दे रही है। इस दौरान उन्होंने प्रमुख रूप से संदीप दीक्षित का नाम लेते हुए कहा था कि भाजपा उन्हें चुनाव में खर्च के लिए फंड दे रही है। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा "इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मैं उनसे कहूंगा कि वे मुझे 10 करोड़ रुपये दें। इसमें मैं यमुना की सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए 5 करोड़ रुपये दान करूंगा।" अगर ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ना तय है।
संबंधित विषय:
Published on:
31 Dec 2024 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
