
दिल्ली हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के जज पर जताई नाराजगी।
Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक दंपति के बीच तलाक के मामले पर सुनवाई करते हुए जहां फैमिली कोर्ट का आदेश निरस्त कर दिया, वहीं फैमिली कोर्ट में फैसला सुनाने वाले जज को भी ट्रेनिंग की जरूरत बताई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पटियाला हाउस फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज को आदेश दिया कि दंपति के बीच तलाक का फैसला सुनाने वाले जज को री-ट्रेनिंग के लिए भेजा जाए। दरअसल, पटियाला हाउस फैमिली कोर्ट ने दंपति के बीच तलाक के फैसले में ऐसे कानूनी प्रावधानों को आधार बनाया था, जो कानून में मौजूद ही नहीं हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले पर मंगलवार को जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच सुनवाई कर रही थी। इस दौरान बेंच ने पाया कि दंपति के बीच तलाक का मामला बिना किसी पक्ष की गवाही दर्ज किए निपटा दिया गया। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कहा "यह पहली बार नहीं है, जब फैमिली कोर्ट के जज ने बिना गवाही और कानूनी प्रावधानों के दंपति के बीच तलाक का फैसला सुनाया। केसों की भीड़ चाहे जितनी हो, लेकिन कानून के प्रावधानों को बदला और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"
दरअसल, इस मामले में दंपति ने साल 2021 में हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 (1) (ia) यानी क्रूरता के तहत तलाक याचिका दायर की थी। दंपति कई राज्यों में अलग-अलग मामलों में उलझे थे। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों को सुनवाई के लिए दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था। ताकि दंपति के जितने भी मामले हैं, उनकी एक ही जगह पर सुनवाई हो सके। इस बीच पटियाला हाउस फैमिली कोर्ट ने पहली तारीख में ही गवाहियों का अधिकार खत्म करते हुए बिना किसी साक्ष्य के दंपति के बीच तलाक का फैसला सुना दिया। इस दौरान अदालत ने स्पेशल मैरिज एक्ट की धारा 28A का जिक्र किया, जो अब कानून के अस्तित्व में ही नहीं है।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। ऐसा कई बार हो चुका है, जब इन्हीं जज ने इसी तरह के मामलों में कई गलतियां की हैं। हिन्दू विवाह को पवित्र बंधन और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुए विवाह का महत्व कम बताना अनुचित और अस्वीकार्य है। अदालत ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई शादी उतनी ही मान्य, सम्मानित और गंभीर है, जितनी हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत शादी पवित्र बंधन मानी जाती है।
दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच पटियाला फैमिली कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए फैसला निरस्त कर दिया। इसके साथ ही इस पूरे मामले की नए सिरे से सुनवाई करने का आदेश दिया है। अब यह मामला पटियाला हाउस स्थित फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज की अदालत में चलेगा। इसमें दोनों पक्ष अपनी मौखिक और दस्तावेजी गवाही पेश करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल एकेडमी को इस फैसले से संबंधित फैमिली कोर्ट के जज को विवाह संबंधी कानूनों के लिए री-ट्रेनिंग पर भेजने का आदेश दिया।
Published on:
02 Dec 2025 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
