29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारगिल विजय दौड़: शहीदों की याद में सैनिकों के साथ दौड़ी दिल्ली, विजय चौक से इंडिया गेट तक विक्ट्री रन

Kargil Vijay Diwas के उपलक्ष्य में Kargil 'victory run' दिल्ली के विजय चौक से शुरू हुई कारगिल विजय दौड़ Kargil 'victory run' की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी ने की

2 min read
Google source verification
Kargil 'victory run'

नई दिल्ली।कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas ) के उपलक्ष्य में जहां देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कारगिल विजय दौड़ ( Kargil Victory Run ) शुरू हो गई है। कारगिल विजय दौड़ दिल्ली के विजय चौक से शुरू हुई है। आपको बता दें कि इस साल 26 जुलाई को कारगिल विजय के 20 साल पूरे हो रहे हैं।

कारगिल विजय दौड़ ( Kargil Victory Run ) की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार ने झंडी दिखाकर की। गौरतलब है किे इस दौड़ को हर साल कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas ) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। यह दौड़ विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट पर समाप्त होगी।

कारगिल विजय दिवस: कश्मीर पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों को किया नमन

कारगिल विजय दौड़ ( Kargil Victory Run ) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शहीदों की याद में होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में आम लोगों के साथ सेना के जवानों को भी दौड़ने का अवसर मिलता है।

इससे पहले भारतीय सेना की ओर से ट्विटर पर कहा गया कि करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजधानी के विजय चौक पर करगिल विजय दौड़ ( Kargil Victory Run ) आयोजित की गई है। सेना ने इस दौरान सभी से 21 जुलाई सुबह 6 बजे विजय चौक पहुंचने की अपील भी की।

महिलाओं की सच्ची हितैषी थीं शीला दीक्षित, यूएन में बुलंद की थी भारत की आवाज

इसके साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 27 जुलाई शाम 4 बजे मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। सेना के इस विशेष कार्यक्रम ( Kargil Victory Run ) में मिलिटरी की डिस्प्ले टीम, नेवी के ड्रमर्स, शिलॉन्ग चैम्बर्स कोयर्स के आर्टिस्ट और फिल्म जगत के मशहूर गायक मोहित चौहान भाग लेंगे।

शीला दीक्षित का सियासी सफरः 15 साल तक रहीं CM फिर भी मिला 5 साल का अज्ञातवास


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग