17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब कटेगा 30 हजार का चालान, एडीजी की सख्ती के बाद एक्टिव हुई पुलिस

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के लिए टास्क टीम लगाई है। मेरठ और गाजियाबाद में पुलिस की टास्क टीम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले दो पहिया वाहनों को रोकेगी।

2 min read
Google source verification
Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गए तो 30 हजार का चालान, एडीजी की सख्ती के बाद पुलिस ने उठाया कदम

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश पहले से ही वर्जित है। इसके बावजूद दो पहिया वाहन Delhi Meerut Expressway पर चलते हैं। यह दो पहिया वाहन कई बार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर हादसे का कारण बनते हैं। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बीते दिनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) का निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन दौड़ते दिखाई दिए। इसको लेकर एडीजी मेरठ जोन ने पुलिस को टास्क टीम बनाकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के आदेश दिए। एडीजी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर अगर दो पहिया वाहन दिखाई दे तो उसका 20 से 30 हजार रुपये का चालान काटा जाए।

एसपी ट्रैफिक ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) का किया निरीक्षण

मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर के निरीक्षण और सख्त आदेश के बाद मेरठ के एसपी ट्रैफिक ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मेरठ और गाजियाबाद दोनों एंट्री पॉइंट पर पुलिस की टास्क टीम तैनात करने का फैसला लिया है। यह टीम दो पहिया वाहनों की एक्सप्रेसवे पर एंट्री रोकेगी। मेरठ एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया ''डीएमई पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद है। जो दो पहिया वाहन एक्सप्रेस वे पर आया उसका चालान होगा और वाहन भी सीज किए जाएंगे। एंट्री रोकने के लिए टीम को लगाया गया है, जो सुबह आठ से 10 और शाम को पांच से आठ बजे तक सख्ती से निगरानी करेगी।''

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ के बाद अब अलवर-पानीपत का सफर होगा आसान, नोएडा में नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर बंद होंगे अवैध कट

एसपी ट्रैफिक ने बताया "दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहन लाने के लिए अवैध कटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले पुलिस ने दो कट चिन्हित कर उन्हें बंद करवाया था। सोमवार को एक बार फिर निरीक्षण के दौरान एक कट बंद कराया गया है।" इस दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस की एक टीम बनाई। यह टीम परतापुर पुलिस के साथ मिलकर काशी टोल प्लाजा पर ड्यूटी करेगी। जो दो पहिया वाहन काशीपुर टोल प्लाजा पर मिलेंगे। उनका चालान भी करने का निर्देश दिया गया है। ऐसी ही व्यवस्‍था गाजियाबाद में भी कराई जा रही है।

Delhi Meerut Expressway: 20 से 30 हजार रुपये का हो सकता है चालान

पुलिस के अनुसार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहनों के लिए पहले से ही 10 हजार रुपये का जुर्माना घोषित है। ऐसे में मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस की टास्क टीम को आदेश दिया है कि जो भी दो पहिया वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दिखाई दें। उनका 20 से 30 हजार रुपये का चालान काटा जाए। इसके लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाए। पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दो पहिया वाहन ले जाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या पुलिसकर्मियों की है। इन्हें रोकने के समय पुलिसकर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर समेत तैनाती का स्थान भी नोट करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें : सराय काले खां से धारूहेड़ा तक सर्वे पूरा, NCRTC के रास्ते का रोड़ा बने 3500 पेड़