24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCR के 24 जिलों में क्रिसमस डे पर कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi NCR Christmas Weather Forecast : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर तेज हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं और बढ़ती सर्दी से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जबकि हवाओं की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Delhi NCR Christmas Weather Forecast

Delhi NCR Christmas Weather Forecast: कड़ाके की ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी का तांडव देखने को मिल रहा है। यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं और ठिठुरन के साथ सुबह हो रही है। वहीं, दोपहर के वक्त हल्की धूप निकल रही है, लेकिन फिर शाम होते ही ठंड अपना रूप दिखाना शुरू कर दे रही है। अब धीरे-धीरे एनसीआर के 24 जिलों के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि अभी तक एनसीआर में हवाएं 8 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं, लेकिन अब इनकी गति 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 दिसंबर तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से लेकर बेहद घने कोहरे की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जबकि अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया। आने वाले 2-3 दिनों की बात करें तो 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली में मौसम सामान्य के आसपास रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। आईएमडी के अनुसार, रात और तड़के के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी और 24 से 27 दिसंबर तक राजधानी में कोहरे का असर जारी रह सकता है।

NCR के अलावा इन इलाकों में भी ठंड का कहर

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एनसीआर के अलावा 22 से 27 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 22 से 29 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है। वहीं, बिहार और ओडिशा में भी 22 से 27 दिसंबर के दौरान कोहरे का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 23 दिसंबर तक राजस्थान के कई हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सुबह और रात के समय कोहरे की तीव्रता अधिक रह सकती है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग