28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! हमारा कोई दोष नहीं, हमें बरगलाया गया…पुलिस देख गिड़गिड़ाने लगीं अवैध धंधे में लिप्त युवतियां

Delhi Police: दिल्ली के शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने एक फ्लैट में छापा मारकर अवैध धंडे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान फ्लैट से तीन युवक, तीन युवतियों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला अवैध धंधे का संचालन करती थी।

3 min read
Google source verification
Delhi Police: साहब! हमारा कोई दोष नहीं, हमें बरगलाया गया...पुलिस देख गिड़गिड़ाने लगीं अवैध धंधे में लिप्त युवतियां

दिल्ली पुलिस ने शालीमार गार्डन क्षेत्र में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।

Delhi Police: साहब! इसमें हमारा कोई दोष नहीं। हम लोगों को काम के बहाने बुलाकर बरगलाया गया। उसके बाद हमारा अश्लील वीडियो भी बनाया गया। अब हम अगर ऐसा काम करने से मना करते हैं तो श्रृष्टि मैम वीडियो वायरल करने की धमकी देती हैं। यह बातें दिल्‍ली के शालीमार गार्डन क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवकों के साथ पकड़ी तीन युवतियों ने पुलिस से कही हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, दिल्ली के शालीमार गार्डन एरिया में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है। यह फ्लैट एक महिला श्रृष्टि ने पांच महीने पहले ही खरीदा है। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि पिछले पांच महीने से यहां अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिससे सोसायटी में गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके बाद पुलिस ने शालीमार गार्डन क्षेत्र में प्लान बनाकर छापेमारी की।

शालीमार गार्डन एरिया के फ्लैट में चल रहा था अवैध कारोबार

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना के तहत रात में पुलिस टीम ने फ्लैट में छापा मारा। जहां फ्लैट के अंदर एक महिला मिली। जिसका नाम श्रृष्टि है। यही महिला देह व्यापार के धंधे का संचालन करती है। इसके बाद पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो तीन अलग-अलग कमरों में तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें : जयमाल के बाद दुल्हन का रूप देखकर भौचक्का रह गया दूल्हा, थोड़ी देर खड़ा रहा फिर…

पूरा मामला शालीमार गार्डन क्षेत्र के विक्रम एंक्लेव का है। जहां एक भूतल में स्थित फ्लैट के अंदर देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से देह व्यापार का रैकेट चलाने वाली महिला श्रृष्टि समेत तीन युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान युवतियों ने बताया कि श्रृष्टि ने उन्हें काम दिलाने के बहाने फ्लैट पर बुलाया था। जहां पहले से मौजूद पुरुषों ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। श्रृष्टि ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद से तीनों लड़कियों को ब्लैकमेल करके देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने सृष्टि के मोबाइल से कई महिला और युवतियों के अश्लील फोटो बरामद किए हैं। इन फोटो को वाट्सएप पर ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जाता था।

आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए युवक-युवती

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवतियों से बॉन्ड भरवाया गया है। बाकी श्रृष्टि समेत तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले ही श्रृष्टि ने यह फ्लैट खरीदा था। इसके बाद से यहां धड़ल्ले से देह व्यापार किया जा रहा था। इसका उन्हें शक तब हुआ। जब रात को फ्लैट में पुरुषों की आवाजाही बढ़ने लगी। इसपर कई बार स्‍थानीय लोगों ने महिला को टोका भी था, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की छापेमारी के बाद स्‍थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से 51 लाख रुपये और गहने लेकर स्पेशल सेल का हेड कॉन्स्टेबल फरार, जानें फिर क्या हुआ

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि आपत्तिजनक हाल में पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि आरोपी संचालिका इसके वीडियो और फोटो भेजकर ग्राहकों को बुलाती थी। इसके एवज में मोटी रकम वसूलती थी, लेकिन लड़कियों को उसका सिर्फ कुछ हिस्सा ही देती थी। काम से मना करने पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर चुप करा देती है। पुलिस का कहना है जो लड़कियां पकड़ी गई हैं। वह सभी पढ़ाई करने वाली हैं। लड़कियों ने पुलिस को ये भी बताया है कि आरोपी संचालिका के संपर्क में और भी कई लड़कियां हैं। जो इस धंधे में लिप्त हैं। बहरहाल पुलिस संचालिका से पूछताछ कर रही है।