नई दिल्ली

Woman SI Suicide: दिल्ली में 29 साल की महिला सब-इंस्पेक्टर ने क्यों लगा ली फांसी? पुलिस महकमे में हड़कंप

Woman SI Suicide: दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हरियाणा के झज्जर निवासी 29 साल सविता ने रोहिणी स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। इसकी सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

2 min read
फांसी लगाकर की आत्महत्या (Photo source- Patrika)

Woman SI Suicide: राष्ट्रीय राजधानी में एक 29 साल की महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा ली। शुक्रवार को रोहिणी स्थित उसके फ्लैट में शव फंदे पर लटकता मिला। मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान सविता के रूप में हुई है, जो 2021 बैच की अधिकारी थीं और वर्तमान में अमन विहार थाने में तैनात थीं। वह हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की मूल निवासी थीं।

ये भी पढ़ें

Crime: आठ हफ्ते की गर्भवती नाबालिग लड़की ने बड़ी बहन के घर में किया सुसाइड, लिव-इन पार्टनर फरार

घर का दरवाजा अंदर से बंद था, भाई ने तोड़ी जाली

DCP आउटर नॉर्थ हरेश्वर स्वामी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर रोहिणी सेक्टर-11 से घटना की सूचना मिली। जब सविता के भाई ने घर पहुंचकर दरवाज़ा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने शंका के आधार पर दरवाज़े की तार वाली जाली को तोड़कर जबरन प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा तो सविता पंखे से लटकी हुई थीं। वह उन्हें तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी

डीसीपी बाहरी-उत्तर हरेश्वर स्वामी ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच भारतीय दंड संहिता की धारा 174 (अप्राकृतिक मृत्यु) के तहत की जा रही है। मृतका का मोबाइल फोन व अन्य निजी सामान जब्त कर लिया गया है, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पोस्टमार्टम के लिए शव सुरक्षित, कारणों की तलाश

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी सविता के परिवारजनों और उनके सहकर्मियों से बात कर आत्महत्या के पीछे के संभावित कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि टीम सविता की व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। मामले को लव अफेयर के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि परिजनों ने इससे इनकार किया है।

सहकर्मियों में शोक की लहर

इस घटना के बाद पुलिस विभाग और सविता के सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है। एक युवा और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के अचानक यूं चले जाने से हर कोई स्तब्ध है। सविता ने साल 2021 में बतौर सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस में अपनी सेवा शुरू की थी। सविता के साथियों का कहना है कि वह बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव की थी। काम को लेकर सविता बेहद ईमानदार और चौकन्नी रहती थी। हालांकि उसने सुसाइड क्यों किया, इसका पुलिस को अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है। फिर भी पुलिस अपनी जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सविता के मोबाइल फोन से शायद मामले में कुछ अहम जानकारी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें

Crime: होटल रूम में अस्त-व्यस्त मिला 32 साल की युवती का शव, पुलिस पहुंचने से पहले साथी फरार

Updated on:
26 Jul 2025 11:22 am
Published on:
26 Jul 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर