26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसा: भाजपा के निशाने पर AAP सरकार- विधानसभा में मरने वालों का मजहब बता रहे केजरीवाल

दिल्ली में हुईं हिंसक घटनाओं को लेकर BJP ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा प्रकाश जावडेकर बोले दिल्ली के CM विधानसभा में इन दंगों में मरने वालों का मजहब बता रहे

less than 1 minute read
Google source verification
rr.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुईं हिंसक घटनाओं ( Delhi Violence ) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने आम आदमी पार्टी ( AAP ) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal )
पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ( Prakash Javadekar ) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दंगाग्रस्त क्षेत्रों में जाने की बजाय विधानसभा में इन दंगों में मरने वालों का मजहब बता रहे हैं।

दिल्ली हिंसा: हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भय का माहौल, रात भर जागकर पहरा दे लोग

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल सोनिया ( Sonia Gandhi ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आज राष्ट्रपति के दरवाजे पर पहुंचे और वहां भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं।

ये दो दिन की हिंसा नहीं है दो महीने से लोगों को उकसाया जा रहा है। CAA पारित होने के बाद राम लीला मैदान में सोनिया गांधी की रैली हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि ये आर- पार की लड़ाई है, फैसला लेना पड़ेगा इस पार या उस पार। उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ।

दिल्ली हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने पर संजय सिंह की सफाई

नार्थ ईस्ट दिल्ली का सुधरने लगा माहौल, गलियों और नुक्कड़ पर खुलने लगी दुकानें

जावडेकर ने कहा कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में सोनिया गांधी ने कहा कि ये आर-पार की लड़ाई है, फैसला लेना पड़ेगा इस पार या उस पार।

प्रियंका ने कहा कि लाखों को बंदी बनाया जायेगा, जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि आप डरो मत कांग्रेस आपके साथ है किसी की नागरिकता नहीं जानी है, ये जानते हुए भी जान बूझकर ऐसी गलत बयानी और डर पैदा करना ही इसकी पृष्ठभूमि है।

उकसाने का काम वहीं से शुरू हुआ।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग