22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 : आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा सिक्स मारने वाले 5 खिलाड़ी

Longest Sixes in IPL History : क्रिकेट के इस महाकुंभ का आरंभ 26 मार्च से हो गया है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें ख़िताब के लिए दावेदारी पेश रहीं है। आईपीएल के हर मैच में चौकों और छक्कों की बारिश होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में सबसे लंबे छक्के किन 5 खिलाडियों ने लगाए है ? नहीं पता तो कोई बात नहीं, आइए हम आपको बतातें है

3 min read
Google source verification
IPL 2022 5 Undervalued players in Mega Auction are doing best

IPL 2022 5 Undervalued players in Mega Auction are doing best

जैसा कि आप जानतें है कि आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल के हर मैच में खिलाडियों को चौकों और छ'क्कों को लगाते तो आपने देखा ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल में सबसे लंबे सिक्स किस खिलाडी ने लगाए है। अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाडियों के बारें में बताने में जा रहें है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे लंबी हिट्स लगाई है।

1-एल्बी मोर्कल

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व ऑलराउंडर को कौन नहीं जानता, आईपीएल के शुरुआत से ही वे अपने तेज तर्रार पारियों के लिए जाने जाते है। एल्बी ने वैसे तो कई मौको पर गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर लंबा सिक्स लगाया था। वैसे आपको बता दें यह आईपीएल में लगाया गया अभी तक का सबसे लंबा सिक्स है।

2-प्रवीण कुमार

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen kumar ) को उनकी इन और आउट स्विंग के लिए जाना जाता है। उनकी स्विंग का जादू भारत के लिए कई सालों तक चला और भारत को अनेको बार अपनी स्विंग से मैच अकेले अपने दम पर जितवाये है। प्रवीण ने गेंदबाज लसिथ मलिंगा की यॉर्कर को लांग ऑफ के ऊपर से 124 मीटर लंबा सिक्स जड़ा था। आपको बता दें यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा सिक्स है।

3-एडम गिलक्रिस्ट

कंगारू खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की विकेट कीपिंग और हार्ड हिटिंग से क्रिकेट जगत वाकिफ है। आईपीएल-2011 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब ( अब पंजाब किंग्स ) की ओर से खेलते हुए आरसीबी के गेंदबाज कार्ल लेंगरवैल्डेट की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से गेंद को 122 मीटर लंबा सिक्स मारा था।

4-रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा एक प्रतिभशाली खिलाड़ी है। आईपीएल 2022 में उनका बल्ला खूब चल रहा है। वैसे उथप्पा नेशनल टीम में ज्यादा समय तक नहीं खेले, लेकिन वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक है। साथ ही अपनी हार्ड हिटिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उथप्पा ने आईपीएल-2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ड्वेन ब्रावो की गेंद पर 120 मीटर लंबा सिक्स लगाया था।

5- युवराज सिंह

सिक्सर किंग युवराज सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भारत को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2007 और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 जिताने में युवराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वैसे आईपीएल में वे कई टीमों कि तरफ से खेल चुके है। लेकिन साल 2009 में पंजाब की ओर से खेलते हुए युवराज ने 119 मीटर लंबा हिट मारा था।

आईपीएल 2022 की ताजा अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक और फॉलो करें।

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs PBKS : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर, जानिए कैसा है पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड