5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का भ्रष्टाचार के खिलाफ बयान, “देश लूटने वाले लोग कितने ही ताकतवर क्यों न हो, सरकार उनकों नहीं छोड़ती”

पीएम मोदी ने आज एक जॉइंट कॉन्फ़्रेन्स में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते हुए केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification
PM Modi

PM Modi speaks on corruption in joint conference of CVC and CBI

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 20 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission / CVC) और केंद्रीय जांच ब्यूरो ( Central Bureau of Investigation / CBI) की जॉइंट कॉन्फ़्रेन्स में हिस्सा लिया और इसे संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर भ्रष्टाचार के विषय पर और केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर भी बात की। पीएम मोदी के इस संबोधन को उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीम किया गया।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी के आइडिया 'वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड' का जल्द ही होगा शुभारंभ

भ्रष्टाचार छीनता है लोगों का हक

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार चाहे बड़े लेवल पर हो, या छोटे लेवल पर, इससे लोगों का हक छिनता है। भ्रष्टाचार से देश के सामान्य नागरिक को उनके अधिकार नहीं मिल पाते हैं। भ्रष्टाचार राष्ट्र की प्रगति में बाधा डालता है। भ्रष्टाचार से एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक शक्ति भी प्रभावित होकर कमज़ोर होती है।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर देश को समर्पित की 7 नई रक्षा कंपनियां, आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी और मज़बूती

केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई पर बात करते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार की लगातार कोशिशों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से देश में यह विश्वास कायम हुआ है कि भ्रष्टाचार को रोकना संभव है। देश में कायम इस विश्वास से लोगों के मन में भरोसा जागा है कि आज बिना लेन-देन और बिचौलियों के भी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को लूटने वाले लोग कितने ही ताकतवर क्यों न हो और देश के किसी भी कोने में छिपे हो, सरकार उनकों नहीं छोड़ती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखती है।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी ने किया 100 लाख करोड़ के 'पीएम गति-शक्ति' राष्ट्रीय मास्टर प्लान का शुभारंभ