11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rekha Government: AAP के टूटते ही रेखा सरकार ने की बड़ी घोषणा! नजफगढ़ को दी 53 करोड़ की सौगात

Rekha Government: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के टूटने से उठे सियासी भूचाल के बीच भाजपा मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। इसके तहत दिल्ली के नजफगढ़ को एमसीडी की ओर से 53 करोड़ की सौगात दी गई है।

3 min read
Google source verification
CM Rekha Gupta

Rekha Government: AAP के टूटते ही रेखा सरकार ने की बड़ी घोषणा! नजफगढ़ को दी 53 करोड़ की सौगात

Rekha Government: राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों के सामूहिक इस्तीफे और अलग पार्टी बनाने के ऐलान के बाद सियासी भूचाल आ गया है। इस घटनाक्रम के चंद घंटों बाद ही दिल्ली की रेखा सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नजफगढ़ जोन को बड़ी सौगात देने का ऐलान कर दिया। भाजपा सरकार का यह कदम दिल्ली की सियासत में अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा के इस कदम से आम आदमी पार्टी के उन पार्षदों को भी बल मिलेगा। जिन्होंने AAP पर एमसीडी क्षेत्र के विकास की उपेक्षा का आरोप लगाकर पार्टी को अलविदा कह दिया। भाजपा मंत्री की इस घोषणा का स्‍थायी समिति के चुनावों में असर देखने को मिल सकता है।

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बनाई नई पार्टी

दरअसल, आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 15 पार्षदों ने जहां AAP पर जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। वहीं इंद्रप्रस्‍थ विकास पार्टी के रूप में तीसरे मोर्चे का गठन करके सबको चौंका दिया है। आम आदमी पार्टी के इन बागी पार्षदों ने ये भी ऐलान किया है कि जो भी पार्टी दिल्ली के विकास की बात करेगी। इंद्रप्रस्‍थ पार्टी उसका समर्थन करेगी। ऐसे में भाजपा ने ‌एमसीडी में तीसरे मोर्चे के गठन के कुछ घंटों बाद ही नजफगढ़ को 53 करोड़ रुपये की सौगात देकर दिल्ली के विकास का संदेश दे दिया। ऐसे में भाजपा मंत्री के इस ऐलान को दिल्ली में होने वाले स्‍थायी समितियों के चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : AAP नेताओं को तोड़ने के पीछे कौन? अरविंद केजरीवाल को भारी पड़ी ये गलती

किन वार्डों में होने हैं स्‍थायी समितियों के चुनाव?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद एमसीडी की दो स्‍थायी समिति में रिक्त पद भरने के लिए चुनाव होना है। जबकि जोनों में वार्ड समितियों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के चुनाव भी होने हैं। इनमें नजफगढ़, रोहिणी, करोलबाग, मध्य, नरेला, दक्षिण और सिटी जैसी जोन समितियां शामिल हैं। इसके तहत मुंडका, शालीमार बाग बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर में उपचुनाव होने हैं।

पीडब्‍ल्यूडी मंत्री ने की है ये घोषणा

दिल्ली के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शनिवार को नजफगढ़ जोन के घुमनहेरा गांव में ओम के आकार का एमसीडी स्कूल बनवाने की घोषणा की है। शनिवार को घुमनहेरा गांव पहुंचे मंत्री ने इसके लिए भूमि पूजन भी किया। इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि घुमनहेरा गांव में न सिर्फ ओम के आकार का एमसीडी स्कूल बनवाया जाएगा। बल्कि इसी गांव में एक बड़ी गोशाला भी बनवाई जाएगी। इस गोशाला पर करीब 47 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जबकि स्कूल की लागत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एमसीडी स्कूल में होंगी ये खूबियां

पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि नजफगढ़ के घुमनहेरा गांव में बनने वाले दिल्ली के पहले ईको एड प्राथमिक एमसीडी स्कूल का परिसर वास्तुशिल्पी होगा। इसमें भारतीय आध्यात्मिकता और प्रतीकात्मक गहराई की झलक दिखेगी। ओम के आकार में बनने वाले इस स्कूल में बच्चों को भारतीय मूल्यों के ज्ञान के साथ ही आधुनिक शिक्षा देने की पूरी व्यवस्‍था की जाएगी। जिसमें खेल का मैदान, छह कमरे, हाईटेक लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम, मल्टीपर्पज हॉल और 2400 मिमी चौड़ा कॉरिडोर होगा। इस स्कूल के चारों ओर हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में दो फाड़ हुई AAP, रेखा सरकार बनने के ढाई महीने बाद नेताओं ने बनाई नई पार्टी

47 करोड़ से 20 एकड़ में बनेगी गोशाला

स्कूल के लिए भूमि पूजन करने के बाद ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए पीडब्‍ल्यूडी मंत्री ने कहा कि इसी गांव में एक आधुनिक सुविधाओं से लैस गोशाला भी बनवाई जाएगी। 47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह गोशाला 20 एकड़ जमीन में फैली होगी। इसमें स्वचालित चारा वितरण प्रणाली, सौर ऊर्जा प्रबंधन के साथ बारिश के जल के संचयन की पूरी व्यवस्‍था की जाएगी। इस गोशाला की क्षमता हजारों गायों को संभालने की होगी। पीडब्‍ल्यूडी मंत्री ने कहा "यह गोशाला न केवल हजारों गायों के लिए सुरक्षित घर की व्यवस्‍था करेगी। बल्कि जैविक खेती, गौ-आधारित उद्योग और ग्रामीण उद्यमिता में नवाचार का केंद्र बनेगी।"