9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्या ने 17 करोड़ की जमीन देखकर की थी लव मैरिज, फिर रखा ये प्रस्ताव, मगन सुसाइड केस में खुलासा

Rohtak Magan Suicide Case: रोहतक के डोभ गांव में सुसाइड करने वाले मगन की दिव्या से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई थी। दिव्या ने 17 करोड़ की जमीन के लालच में मगन से लव मैरिज की थी। इसके बाद उसने ससुराल में एक अनोखा प्रस्ताव भी रखा था।

4 min read
Google source verification
Rohtak Magan Suicide Case: दिव्या ने 17 करोड़ की जमीन देखकर की थी लव मैरिज, फिर रखा ये प्रस्ताव, मगन सुसाइड केस में खुलासा

रोहतक के मगन सुसाइड केस में मृतक के पिता ने कई खुलासे किए हैं। (फोटो सोर्सः Twitter)

Rohtak Magan Suicide Case: रोहतक जिले के डोभ गांव निवासी मगन उर्फ अजय की आत्महत्या की घटना में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, मगन और दिव्या की पहचान वर्ष 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच करीब तीन महीने तक बातचीत का सिलसिला चला। बातचीत के बाद जब शादी की बात उठी तो दिव्या ने मगन की संपत्ति के बारे में जानकारी लेनी शुरू की। इस दौरान मगन उसे बताया कि उसके पिता के पास लगभग साढ़े पांच कीला जमीन है। दिव्या ने मगन की जमीन की भूलेख ऐप पर जांच की। इसके बाद दिव्या को जब पता चला कि मगन के पास लगभग 17 करोड़ रुपये की जमीन है तो उसने लव मैरिज के लिए हां कही। यह खुलासा मगन के पिता रणवीर ने तब किया है। जब पत्नी का अश्लील वीडियो देखने के बाद मगन ने सुसाइड कर लिया।

मगन के पिता रणवीर का आरोप है कि जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से दिव्या ने मगन पर रणवीर की हत्या करने का दबाव भी बनाया। दिव्या की योजना जमीन की रकम लेकर मुंबई या अहमदाबाद में बसने की थी, लेकिन मगन ने यह अपराध करने के बजाय 18 जून को खुद पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल, रोहतक के डोभ गांव में रह रहे मगन को उसकी पत्नी ने अपना प्रेमी के साथ अश्लील डांस का वीडियो भेजा। जिसे देखकर मगन उर्फ अजय ने 18 जून को सुसाइड कर लिया। दिव्या ने वीडियो महाराष्ट्र के ओयो होटल में बनाया। जहां उसका प्रेमी दीपक कुमार भी मौजूद था। दीपक कुमार महाराष्ट्र पुलिस में इंस्पेक्टर है।

यह भी पढ़ें : बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी पत्नी, पति ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

पत्नी ने ओयो होटल से भेजा प्रेमी के साथ वाला अश्लील वीडियो

पत्नी का प्रेमी के साथ ओयो होटल में अश्लील डांस का वीडियो सामने आने पर मगन ने खुदकुशी से पहले कई वीडियो बनाए। इसमें उसने दिव्या और उसके इंस्पेक्टर प्रेमी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। इसके बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बेटे के सुसाइड करने के बाद मगन के पिता रणवीर ने पुत्रवधू और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में बहु अकबरपुर के थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दिव्या और उसके प्रेमी महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। सुसाइड से पहले मगन ने वीडियो बनाकर पोस्ट की है। इसकी जांच के लिए मगन का मोबाइल फोन एफएसएल टीम के पास भेजा गया है। जल्द ही मगन की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तारी किया जाएगा।

पत्नी की खुशी के लिए डिलीवरी बॉय बन गया करोड़पति मगन

हरियाणा के डोभ गांव निवासी मगन ने प्रेम विवाह कर अपनी पत्नी दिव्या के हर सपने को साकार करने की कोशिश की। पिता रणवीर सिंह के अनुसार, मगन ने हिसार जिले के नारनौंद की दिव्या से दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शुरू में वह खेती कर अच्छा खासा कमाता था, लेकिन दिव्या की बढ़ती मांगों ने उसे डिलीवरी बॉय की नौकरी तक करवा दी।

यह भी पढ़ें : टैंकर ड्राइवर ने 16 करोड़ में बेच दिया 54 लाख लीटर जेट फ्यूल, रोज 5000 लीटर करता था चोरी

पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए मगन ने करीब डेढ़ लाख रुपये फूड डिलीवरी से कमाए और दिव्या को महंगा आईफोन तोहफे में दिया। खेती से आए पैसे, यहां तक कि सोने का कड़ा बेचकर भी वह पत्नी के अकाउंट में पैसे डालता रहा। दिव्या मुंबई में रहती थी और वहीं से मांगें भेजती थी, जिन्हें मगन हर हाल में पूरा करता था।

परिवार नहीं था विवाह से खुश, फिर भी बेटे के लिए अपनाया

शादी के बाद दोनों दिल्ली में रहे। फिर 2021 में डोभ गांव लौट आए। हालांकि, परिजन इस विवाह से खुश नहीं थे, मगर बेटे की खुशी के लिए दिव्या को स्वीकार किया। विवाह के दस दिन बाद ही दिव्या ने परिवार के सामने गांव की जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। रणवीर सिंह बताते हैं कि उन्होंने कभी यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि दिव्या किस जाति या परिवार से है। बस उन्होंने बेटे की खुशी को महत्व दिया।

परिजनों के अनुसार, दिव्या ने शादी से पहले मगन से जमीन के बारे में पूछताछ की। जब उसे बताया गया कि चार कीले जमीन पिता के नाम और डेढ़ कीला उसके हिस्से में आएगी तो उसने इसकी पुष्टि भूलेख पेपर से की और फिर विवाह किया। इस तरह कुल साढ़े पांच कीला जमीन थी, जो दिव्या की दिलचस्पी का कारण बनी।

यह भी पढ़ें : पति से लड़कर मायके गई चाची को भगा ले गया भतीजा, बेटी ने मां को रोका तो…

मुंबई-अहमदाबाद जाने से किया इनकार तो बढ़ा विवाद

मगन के पिता रणवीर का कहना है कि दिव्या चाहती थी कि जमीन बेचकर मुंबई या अहमदाबाद जाकर बस जाएं, लेकिन मगन और उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद दिव्या ने डोभ गांव में रहने से मना कर दिया और रोहतक शहर में बसने की जिद की। मगन उसकी बात मानकर उसे रोहतक ले गया, लेकिन घरेलू विवाद बढ़ा और इससे मगन के पिता को हृदयाघात तक झेलना पड़ा। रणवीर सिंह कहते हैं कि दिव्या ने बेटे को धोखा दिया। अब वे चाहते हैं कि दोनों पर कार्रवाई हो और उनके बेटे को न्याय मिले।