
प्रतीकात्मक तस्वीर
Sexual Harassment: हरियाणवी और देहाती सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता और निर्माता उत्तर कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। एक 25 साल की उभरती अभिनेत्री ने उत्तर कुमार पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती के अनुसार, अभिनेता ने उसे अपनी फिल्म में लीड रोल देने का झांसा देकर अपने प्रभाव में लिया। फिर अन्य फिल्मों में काम दिलाने और शादी करने का झांसा देकर कई सालों तक अलग-अलग जगहों पर उसका यौन शोषण किया। अब वह शादी से मुकर रहा है।
यह मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र का है। जहां पीड़िता ने उत्तर कुमार के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नोएडा निवासी इस एक्ट्रेस ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है। वीडियो में युवती ने कहा है कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार केवल उत्तर कुमार होगा।
हरियाणा की उभरती एक्ट्रेस का दावा है कि उसकी पहली मुलाकात उत्तर कुमार से लगभग पांच साल पहले हुई थी। अभिनेता ने उसे एक फिल्म में मुख्य भूमिका देने का आश्वासन दिया था। अगस्त 2022 में उत्तर कुमार ने उसे शालीमार गार्डन स्थित अपने ऑफिस में मिलने बुलाया और दोस्ती का प्रस्ताव रखा। इसके बाद उन्होंने विवाह का वादा भी किया। इसके बाद एक्टर उत्तर कुमार ने कई बार उसे अकेले मिलने बुलाया। जहां उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि तीन साल से लगातार एक्टर उत्तर कुमार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे।
एक्ट्रेस के मुताबिक यह सिलसिला लगभग तीन वर्षों तक चलता रहा। हर बार अभिनेता उसे फिल्मों में रोल देने या शादी करने का झांसा देते रहे। मगर न तो कोई फिल्म मिली और न ही विवाह की बात आगे बढ़ी। युवती का आरोप है कि इस दौरान उसे कई बार प्राइवेट स्थानों पर बुलाकर मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण किया गया।
एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार के साथ एक हिट गाना भी शूट किया था। जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ। यही गाना उसकी पहचान बनने का जरिया भी बना, लेकिन उसी के बाद से संबंधों में दरार आ गई। एक्ट्रेस का आरोप है कि जब उसने शादी और करियर को लेकर बात की तो उत्तर कुमार ने उसे जातिसूचक शब्दों से गाली दी और फिल्म इंडस्ट्री में करियर खत्म करने की धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस को कई डिजिटल सबूत और चैट्स भी सौंपे हैं। उसने यह दावा किया है कि जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की, तब से उसे लगातार समझौता करने के लिए फोन आ रहे हैं। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गाजियाबाद पुलिस ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि उन्हें पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि घटना वर्ष 2023 की है। इसलिए सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। अभिनेत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए डिजिटल साक्ष्य की भी पड़ताल की जा रही है। दूसरी ओर, इस पूरे मामले में अभी तक उत्तर कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही उन्होंने आरोपों का खंडन किया है और न ही कोई सफाई दी है, जिससे मामले को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है।
Updated on:
03 Jul 2025 12:00 pm
Published on:
03 Jul 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
