29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट से शॉपिंग करना आसान, जुलाई के अंत तक खुल जाएगा मेट्रो स्टेशन

दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट से शॉपिंग करना आसान, जुलाई के अंत तक खुल जाएगा मेट्रो स्टेशन

2 min read
Google source verification
delhi

दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट से शॉपिंग करना आसान, जुलाई के अंत तक खुल जाएगा मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली की मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदारी करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। अब आपको सरोजिनी मार्केट जाने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। दरअसल, सरोजिनी नगर में नया मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। मेट्रो स्टेशन इस महीने के अंत तक यह खुल जाएगा और यहां पहुंचना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-विजेंद्र गुप्ता का आरोप: मुख्य सचिव का चरित्र हनन कर रही है आप

जल्द लोगों के लिए खुल जाएगा सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन

बता दें कि मेट्रो के फेज-3 में बनी नई पिंक लाइन पर साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच नया सेक्शन खुलने वाला है। इस सेक्शन से साथ सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन भी आम लोगों के लिए खुल जाएगा। वहीं, इससे पहले मेट्रो से सरोजिनी मार्केट आने के लिए लोगों को येलो लाइन के आईएनए स्टेशन पर उतरना पड़ता है और फिर वहां से ऑटो लेकर मार्केट जाना होता है।

यह भी पढ़ें-झमाझम बारिश से खिले दिल्लीवासियों के चेहरे, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

मेट्रो के बाहर निकलते ही सामने दिखेगा मार्केट

लेकिन मेट्रों के खुल जाने की वजह से स्टेशन के गेट नंबर-2 से बाहर निकलते ही सामने मार्केट दिखेगी। बता दें कि यह स्टेशन मार्केट के पिछले हिस्से में बनाया गया है। इसकी व्यस्था ऐसी कि गई है कि स्टेशन से बाहर निकलने के बाद मार्केट में जाने के लिए ज्यादा दूर भी नहीं चलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-टीडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार के खिलाफ केजरीवाल से मांगा समर्थन

मेट्रो बनने से दुकानदार काफी खुश

वहीं, मेट्रों स्टेशन बनने की वजह से यहां के दुकानदार भी काफी खुश हैं। दुकानदारों का कहना है कि स्टेशन के खुलने के बाद मार्केट में लोगों की भीड़ और बढ़ेगी, जिससे उनका व्यापार और बढ़ेगा। हालांकि मार्केटवालों को इस बात की भी चिंता सता रही है कि स्टेशन के आस-पास अतिक्रमण न हो और सुरक्षा को लेकर लोगों को किसी तरह की परेशानी ना उठनी पड़े।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग