27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2022 Final : वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नियमों में किया गया बड़ा बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप के तहत आज रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल मैच के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। मौसम विभाग ने लगातार दो दिन भारी बारिश के आसार जताए हैं। ऐसे में मैच धुलने के आसार हैं। इसी को देखते आईसीसी ने फाइनल के लिए नियम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है, ताकि किसी भी सूरत में मैच का रिजल्ट आ सके।

2 min read
Google source verification
t20-world-cup-2022-england-vs-pakistan-final-match-rules-changes-timing-updates-rain-prediction.jpg

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नियमों में किया गया बड़ा बदलाव।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश के खतरे को देखते हुए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। मौसम विभाग ने आज 13 नवंबर और कल रिजर्व डे के दिन 14 नवंबर को भारी बारिश के आसार जताए हैं। ऐसे में मैच धुलने के पूरे आसार बनते नजर आ रहे हैं। इसी को देखते फाइनल के लिए नियम में बड़ा बदलाव किया गया है, ताकि किसी भी तरह मैच कराया जा सके और टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन मिल सके।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच आज रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा। मेलबर्न में होने वाले फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है और प्रशंसकों के दिलों की धड़कन बढ़ गई हैं। इस बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तरफ से फाइनल के लिए नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, ताकि जरूरत के हिसाब से उन्हें इस्तेमाल किया जा सके। ये बदलाव मैच के लिए निर्धारित समय को लेकर है। क्योंकि मौसम विभाग ने रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश के आसार जताए हैं। नए नियम के तहत अगर मैच पूरा कराने के लिए अधिक समय की जरूरत पड़े तो वह किया जा सके।

दो घंटे अतिरिक्त जोड़े गए

रविवार को होने वाले मैच के दिन मेलबर्न में भारी बरसात का अनुमान है। इसके साथ ही 14 नवंबर को रिजर्व डे के दिन भी बारिश हो सकती है। इसलिए तय समय में कुछ अधिक समय जोड़ा गया है। आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए अतिरिक्त दो घंटे जोड़े हैं, ताकि जरूरत के हिसाब से उनका इस्तेमाल किया जा सके। बता दें कि फाइनल मैच के नतीजे के लिए 10-10 ओवर खेलना दोनों टीमों के लिए जरूरी है। अगर इतने ओवर भी नहीं होते हैं तो पाकिस्तान-इंग्लैंड संयुक्त विजेता बन जाएंगे।

यह भी पढ़े - जडेजा ने रोहित शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, बताया हार के लिए जिम्मेदार

मैच पूरा कराने की पूरी कोशिश - आईसीसी

आईसीसी का कहना है कि रविवार को मैच पूरा कराने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। वहीं, अगर रिजर्व डे की नौबत आती है तो अगले दिन मैच जल्दी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही मैच वहीं से खेला जाएगा, जहां से पहले दिन रुका होगा।

यह भी पढ़े - मेलबर्न में भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता