6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हफ्ते के दिल्ली दौरे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, अरविंद केजरिवाल की मौजूदगी में करेंगे दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव अपने दिल्ली दौरे पर पहुंचे हुए हैं। केसीआर अपने इस दौरे में केजरीवाल सरकार की स्कूलों का जायजा लेने भी पहुंचेंगे। सरकारी स्कूलों के अलावा केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लीनिक भी पहुंचकर केसीआर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लेंगे।

2 min read
Google source verification
एक हफ्ते के दिल्ली दौरे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, अरविंद केजरिवाल की मौजूदगी में करेंगे दिल्ली के सरकारी स्कूल और मौहल्ला क्लिनिक का दौरा

एक हफ्ते के दिल्ली दौरे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, अरविंद केजरिवाल की मौजूदगी में करेंगे दिल्ली के सरकारी स्कूल और मौहल्ला क्लिनिक का दौरा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक हफ्ते के दिल्ली दौरे पर है। वह आज शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान दोनो नेता राजधानी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखेंगे। इसके अलावा सीएम केजरीवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दिल्ली के सरकारी स्कूल भी दिखाएंगे। आम आदमी पार्टी द्वारा बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ केसीआर आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लेंगे।

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूल देखने आए थे। जानकारी के अनुसार, अपने इस दिल्ली दौरे के दौरान केसीआर राजनीतिक और आर्थिक जगत से जुड़े कई लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही उन सैनिकों के परिवारों को सहायता प्रदान करेंगे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का खूब गुणगान करते हैं। दिल्ली दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी वह अपनी सरकार का 'एजुकेशन एंड हेल्थ मॉडल' शो कर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी की 'अवैध' नियुक्ति को लेकर CBI ने बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी से तीसरे दिन भी की पूछताछ

तो वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। केसीआर राष्ट्रीय राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए देश के एक सप्ताह के दौरे के हिस्से के रूप में दिल्ली में हैं। यादव ने इस शहर में तुगलक रोड पर अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की।

आपको बता दें, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह दिल्ली आए हैं. यहां उनका कार्यक्रम भाजपा विरोधी दलों के नेताओं से मिलने और 2024 लोकसभा के लिए रणनीति तैयार करने का है।

यह भी पढ़ें: हरे और सफेद रंगों में रंगे जाएगे झारखंड के स्कूल, बीजेपी का आरोप - यह 'राजनीतिक संदेश' देने की कोशिश