
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 नवंबर और 27 नवंबर को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि राजधानी देहरादून में भी बारिश को लेकर अलर्ट किया।
पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत में होगी बारिश
मौसम में आए बदलाव के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही सर्द हवाओं के साथ ठंड भी बढ़ेगी।
आपको बात दें कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश और बर्फबारी ने मौसम को सर्द बना दिया है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जोरदार बर्फबारी ने तापमान में गिरावट दर्ज करवाई है।
हिमाचल प्रदेश में तो कई जगहों पर भारी बर्फबारी के बाद कई रास्तों पर असर पड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मैदान इलाकों में बारिश के आसार
पहाड़ों में जोरदार बर्फबारी के अलर्ट के साथ ही मैदानी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जबकि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी बूंदा-बांदी हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार
दिल्ली-एनसीआर में अब भी प्रदूषण से निजात नहीं मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में हालात कुछ ऐसे ही बने रहेंगे।
हालांकि तापमान में कमी आएगी और कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी। जिससे लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।
Published on:
25 Nov 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
