
,
ज्योतिष में जन्म समय का सर्वाधिक महत्व है. जन्म काल में बने योग जातक के गुण—अवगुणों, व्यवहार—विशेषता आदि के बारे में खासी जानकारी देते हैं। 23 अगस्त 2021 सोमवार को सुबह 8.33 बजे सुकर्मा योग प्रारंभ होगा। इस योग में जन्म लेनेवाले जातक कैसे होंगे, इसे ज्योतिषीय नजरिए से जानते हैं.
सुकर्मा योग को शुभ योग माना जाता है. ज्यादातर ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सुकर्मा योग में पैदा होनेवाले जातक धनी होते हैं। इस योग का स्वामी सूर्य है. नवग्रहों के राजा होने से सूर्य के स्वामित्व वाले सुकर्मा योग का जातक राजनीति में गहरा लगाव रखता है।
पंडित सोमेश परसाई के अनुसार ऐसे जातक का चेहरा चौकोर, हाथों की उंगलियां पतली और कलाकारी से पूर्ण होती हैं। इन लोगों को खूब भूख लगती है। इन्हें जीवनभर प्रचुर धन प्राप्त होता है। ईश्वरीय कृपा से सभी सुख मिलते हैं। ऐसे लोगों का अजीब प्रतिद्वंदी या विरोधियों से पाला पडता है पर आखिरकार ये उनसे पार पा लेते हैं।
जातक अपने जीवनसाथी को हर तरह से संतुष्ट रखते हुए विरोधी यौन संबंधों की ओर अधिक आकर्षित होता है। ऐसे व्यक्ति अक्सर सरकारी नौकरी में रहते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग प्राय: उत्कृष्ट व्यापारी, इंजीनियर या वास्तुविद भी बनते हैं और जीवन में खूब नाम व दाम कमाते हैं।
Published on:
23 Aug 2021 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
