5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश : लाल मिर्च के दाम गिरने से किसान परेशान, सीएम नायडू ने केंद्र से मांगी विशेष सहायता

एमआईएस योजना उस स्थिति में लागू की जाती है, जब पिछले सामान्य वर्ष की तुलना में बाजार मूल्य में 10 प्रतिशत की गिरावट होती है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि बाजार मूल्य इससे अधिक गिरे हैं, इसलिए राज्य के किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अनुसार मदद की जाए।

2 min read
Google source verification
Andhra Pradesh: Farmers upset due to falling price of red chilli, CM Naidu seeks special assistance from Centre

अमरावती. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से आंध्रप्रदेश में लाल मिर्च के लिए, किसानों को बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के तहत सहायता देने का अनुरोध किया।

एमआईएस योजना उस स्थिति में लागू की जाती है, जब पिछले सामान्य वर्ष की तुलना में बाजार मूल्य में 10 प्रतिशत की गिरावट होती है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि बाजार मूल्य इससे अधिक गिरे हैं, इसलिए राज्य के किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अनुसार मदद की जाए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से कृषि भवन में आए मुख्यमंत्री नायडू व मंत्रियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आंध्रप्रदेश के किसानों व गरीबों के कल्याण के विषयों पर हम आपके साथ हैं। शिवराज सिंह ने तत्काल ही कृषि सचिव तथा अन्य अधिकारियों को उक्त समस्या के समाधान के लिए अतिशीघ्र उपाय निकालने के लिए निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने अन्य संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के साथ इस बारे में समन्वय करने के निर्देश भी दिए। चौहान ने मुख्यमंत्री नायडू से कहा कि हम आंध्रप्रदेश के लाल मिर्च उत्पादक किसानों की भलाई के लिए शीघ्र ही समुचित उपाय करेंगे।

शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि लाल मिर्च का निर्यात बढ़ाने के अवसरों पर भी विचार-विमर्श करें, ताकि किसानों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। आंध्रप्रदेश की ओर से टमाटर के भाव का विषय बताकर केंद्र की ओर से मदद का अनुरोध भी किया गया, जिस पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कृषि मंत्रालय की योजनांतर्गत परिवहन का खर्च किसानों के हित में उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सकारात्मक रूख को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी तथा केंद्रीय मंत्रालय और आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।