
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में संचालित हो रही एआई की कक्षा
नई शिक्षा नीति के तहत प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज खंडवा में आईआईटी दिल्ली से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक कोर्स शुरू किया गया है।
प्रारंभिक चरण में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक आठ सीटें निर्धारित किया है। फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ( एफटीटीटी-आईअईटीडी ) के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक कोर्स शुरू किया गया है। कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) लैब बनाई गई है।
आईआईटी दिल्ली से विशेषज्ञ छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन करा रहे हैं। चयनित छात्र एआई कक्षा को लेकर उत्साहित हैं। छात्र तकनीकी कौशल, उद्योग और व्यावहारिक ज्ञान और एआइ के सहयोग से समाज की समस्याओं पर रचनात्मक समाधान प्रस्ताव कर सकेंगे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश देश का पहला प्रदेश है कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एआई की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि कहा कि फिनटेक कोर्स से सामाजिक प्रभाव वाले अभिनव कीस्टोन परियोजनाओं का विकास संभव है। कॉलेज में तीन जनवरी से कक्षा शुरू हुई है। पहले चरण में आठ सीट पर प्रवेश की अनुमति मिली है। प्राचार्य का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत मध्य प्रदेश पहला प्रदेश है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिनटेक कोर्स शुरू किया है। दिल्ली के विशेषज्ञ ऑनलाइन अध्ययन करा रहे हैं।
कॉलेज में तीन जनवरी से एआई बिल्डर कोर्स मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, डेटा-संचालित निर्णय लेने, स्वचालन तकनीकों आदि पर गहन प्रशिक्षण प्रदान करता है। साथ ही फिनटेक कोर्स में जोखिम प्रबंधन, धोखाधड़ी का पता लगाने, व्यक्तिगत वित्तीय नियोजन और कुशल लेनदेन प्रसंस्करण में अनुप्रयोग के लिए एआई, ब्लॉक चेन और वित्तीय प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने पर आधारित तकनीकी शिक्षा का अध्ययन कर रहे हैं।
भविष्य तकनीकी ज्ञान का है। तकनीकी अध्ययन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमारे कॉलेज में ही हमें आधुनिक तकनीकी शिक्षा मिलने लगी। इस तकनीकी के माध्यम से हमें मंजिल तक पहुंचने में आसानी मिलेगा। जनवरी से एआई बिल्डर कोर्स मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, डेटा-संचालित निर्णय लेने का कोर्स अध्ययन कर रहा हूं।
विशाल पटेल, छात्र...
कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी शिक्षा के लिए आईआईटी दिल्ली से विशेषज्ञ हमें अध्ययन करा रहे हैं। इस तकनीकी के माध्यम से आगे की संभावनाएं तलाशने में सहूलियत मिलेगी। इससे मैं उत्साहित हूं। स्नातक की पढ़ाई के साथ डिफेंस की तैयारी कर रही हूं। फिनटेक कोर्स के माध्यम सामाजिक समस्याओं पर भी अध्ययन करेंगे।
हिताक्षी चौरे, बीए छात्रा
मैने सोचा नहीं था कि हमारे कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकी की पढ़ाई होगी। आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ से हमें अध्ययन कराएंगे। एआई कोर्स में प्रवेश के लिए सामान्य कोर्स की परीक्षा दिया। मेरिट में नाम आने के बाद चयनित होने से बहुत खुश हूं।
सोनाली चौहान छात्रा
एआई व फिनटेक कोर्स के अंत में सामाजिक प्रभाव वाले अभिनव कीस्टोन परियोजनाओं का विकास है। छात्रों से अपेक्षा है कि वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए अपने द्वारा अर्जित कौशल को प्रभावी बनाएं। इससे न केवल छात्रों में तकनीकी दक्षता का निर्माण होगा। बल्कि एक कुशल तकनीकी रूप से सशक्त होंगे।
डॉ अर्पणा अग्रवाल, महाविद्यालय की नोडल अधिकारी, एआई कोर्स...
Updated on:
25 Feb 2025 03:51 pm
Published on:
15 Feb 2025 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
