
हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत और आकर्षक नजर आए, कि लोग देखते ही उसकी तारीफ करे बिना रुक न सकें। पर क्या आप जानते हैं कि ज्योतिषशास्त्र में आपकी खूबसूरती के राज छिपे होते हैं। आप अपनी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से अपनी खूबसूरती को और निखार सकते हैं। यहां आपको बता दें कि हमारे जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक शुक्र ग्रह को माना जाता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुक्र ग्रह यदि मजबूत स्थिति में होता है तो आपको त्वचा संबंधी रोग नहीं होते हैं। लेकिन अगर शुक्र ग्रह मजबूत नहीं है तो आपको त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यही वह ग्रह है जो आपको सुंदरता और आकर्षण देता है। अगर आपको भी लगता है कि आपकी स्किन के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है असरदार ज्योतिष टिप्स जो आपको बनाए रखेंगे बेहद खूबसूरत और अट्रेक्टिव भी...
एस्ट्रोलॉजिस्ट एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता कहती हैं कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उनमें एक विशेष तरह का आकर्षण होता है। ऐसे लोगों के संपर्क में जब भी कोई आता है, वह उससे सम्मोहित हो जाता है। यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो ये उपाय करके आप शुक्र ग्रह की कृपा पा सकते हैं...
- शुक्र ग्रह की प्रतिनिधि देवी लक्ष्मी हैं। लक्ष्मी न सिर्फ धन की देवी है, बल्कि सुख, सौंदर्य, आकर्षण और प्रभावी व्यक्तित्व देने का आशीर्वाद भी वही देती हैं। इसलिए लक्ष्मी की आराधना करने से शुक्र से संबंधित कष्ट दूर होते हैं। ऐसा करने से शुक्र प्रसन्न भी होते हैं और व्यक्ति को सौंदर्य के साथ ही लक्ष्मी की कृपा से धन की भी प्राप्ति होती है।
- शुक्र से संबंधित वस्तुओं का दान करने से सौंदर्य प्राप्ति होती है। शुक्रवार के दिन कपड़े और दही का दान करना चाहिए। इससे शुक्र के बुरे प्रभाव नष्ट होते हैं। इससे व्यक्ति के चेहरे पर चमक आ जाती है।
-शुक्रवार का व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में पॉजिटिव एनर्जी आती है। यह व्रत करने वाले व्यक्ति की आंखों में एक तेज पैदा होता है। जो हर किसी को अपने आकर्षण में बांध लेता है।
- व्यक्ति के चारों और पॉजिटिव ओरा बनाने के लिए शुक्र का बीज मंत्र बहुत चमत्कारी बताया गया है। शुक्र के बीज मंत्र का हर रोज जाप करने से उसके आस पास एक आकर्षक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है, जिससे उसके चेहरे पर चमक आती है। ऐसा व्यक्ति सैकड़ों लोगों को एक साथ सम्मोहित करने में सफल होता है। बीज मंत्र का लाभ लेने के लिए लगातार 40 दिन तक इस मंत्र का जाप करें। मंत्र 'ओम ड्रां ड्रीं ड्रौं सह शुक्राय नम:।।'
- ऋग्वेद का श्री सूक्त अद्भुत और चमत्कारी है। श्री सूक्त में साक्षात महालक्ष्मी का वास होता है। इसके प्रतिदिन पाठ से न केवल लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, बल्कि शुक्र को मजबूत होता है जिसका चमत्कारिक रूप से असर नजर आता है। अपने लुक, आकर्षण, चेहरे की चमक, स्वस्थ और सुंदर शरीर पाने के लिए श्री सूक्त का वैदिक विधि से पाठ करना चाहिए।
- शुक्र को मजबूत बनाने के लिए आप 6 मुखी रूद्राक्ष धारण कर सकते हैं। इसे धारण करने से कमजोर शुक्र के कारण आ रही परेशानियां दूर हो जाती है। वहीं व्यक्ति को हर जगह सफलता मिलने लगती है।
- अरंड मूल की जड़ में शुक्र का वास होता है। इसे अपने ताबीज में भरकर गले या दाहिने बाजू पर शुक्रवार को बांधकर रखें। इसे पहनने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। वह सैकड़ों लोगों के समूह को निडर होकर संबोधित करने की क्षमता रखता है।
- रोज सुबह पूजा के समय केसर का तिलक लगाने से भी व्यक्तिके आकर्षण में वृद्धि होती है। ऐसा करने से व्यक्ति अपनी वाणी से लोगों को मोहित कर सकता है।
- शुक्र का प्रतिनिधि रत्न हीरा है। हीरा धारण करने से शुक्र से संबंधित समस्त गुण व्यक्ति में नजर आने लगते हैं। इसे पहनने से चमकदार आंखें, प्रभावित करने वाली आवाज, ग्लैमर, लग्जरी लाइफ का सौभाग्य मिलता है। लेकिन ध्यान रखें हीरा तीव्र प्रभावी होता है। इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषि से सलाह लेना न भूलें।
Updated on:
17 Jan 2023 01:31 pm
Published on:
17 Jan 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
