18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शादी में तुनकमिजाज दूल्हे ने मारी टेबल में लात, दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बरात लौटी बिना दुल्हन के

वरमाला के बाद खाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की बदतमीजी से नाराज दुल्हन ने शादी से किया इंकार। दुल्हन ने कहा- जो पिता का सम्मान नहीं करता, उससे शादी नहीं करूंगी।

wedding drama, groom refuses food, bride calls off wedding, UP wedding news, unusual wedding stories, viral wedding incident, groom tantrum, Indian weddings, shocking wedding news, bride cancels marriage, table kicking groom, UP viral news
यूपी के मैनपुरी में दुल्हन ने मंडप में शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद बरात बिना दुल्हन के लौट गई। (यह तस्वीर एआई से बनाई गई है)

यूपी के मैनपुरी में एक शादी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वरमाला के बाद खाने की बात पर दूल्हे ने तुनककर टेबल में लात मार दी। दूल्हे की इस हरकत से आहत दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया। मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों को थाने तक जाना पड़ा। घंटों समझौते की कोशिश के बाद भी दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही और अंत में बरात बिना दुल्हन के लौट गई।

4 जुलाई को आई थी बारात

किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा महोली निवासी शख्स ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी की शादी एलाऊ थाना क्षेत्र के कछपुरा निवासी शिशुपाल पुत्र रमेश चंद्र से तय की थी। 4 जुलाई की रात दूल्हा शानो-शौकत से बरात लेकर पहुंचा। वरमाला की रस्म धूमधाम से पूरी हुई। लेकिन जैसे ही दूल्हे और बरातियों को खाना परोसा जाने लगा, दूल्हा खाना खाने से साफ मुकर गया। बार-बार खाने के कहने पर उसने गुस्से में आकर खाने की टेबल पर लात मार दी और कार में जाकर बैठ गया।

दुल्हन ने इस वजह से किया शादी से इनकार

दुल्हन ने दूल्हे की हरकत को अपने पिता का अपमान बताया और शादी से इनकार कर दिया। रात भर दोनों पक्षों में पंचायत और समझौते की कोशिशें चलती रहीं, लेकिन दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया।

दूल्हा बोला- पेट दर्द की वजह से नहीं खा सका खाना

मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने भी दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। थाने में दूल्हा फूट-फूट कर रो पड़ा और दुल्हन को मनाने की कोशिश करता रहा। उसका कहना था कि वह पेट दर्द की वजह से खाना नहीं खा पा रहा था, लेकिन दुल्हन ने यह मानने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों का सामान वापस कराया

पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सामान वापसी का समझौता हुआ। इसके बाद दूल्हा बरात लेकर बिना दुल्हन के लौट गया। बताया गया कि दूल्हा शिशुपाल हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी इस हरकत ने शादी में आए सभी लोगों को हैरान कर दिया। इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।