12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीख मांगने वाले बच्चे के पास Iphone, हैरान होकर लोगों ने पूछा- ‘ये किसका फोन है’, बच्चा बोला- ‘मेरा’, Video Viral

begging child has Iphone : इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीख मांगने वाले किसी व्यस्क व्यक्ति के पास नहीं, बल्कि बच्चे के पास आईफोन नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
begging child has Iphone

begging child has Iphone : आमतौर पर सोशल मीडिया पर डांस, लड़ाई और अजीबो-गरीब हरकत वाले वीडियो वायरल होकर सामने आते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। वैसे तो आज-कल मोबाइल फोन के बिना इंसान एक पल भी नहीं रह पाता। लेकिन क्या आपने कभी किसी को भीख मांगने वाले को आईफोन चलाते देखा है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीख मांगने वाले किसी व्यस्क व्यक्ति के पास नहीं, बल्कि बच्चे के पास आईफोन नजर आ रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के सतना का बताया जा रहा है, जिसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कुछ लोग शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौराहे के पास स्थित चौपाटी में खड़े हैं। तभी उनसे भीख मांगने एक बच्चा आता है। जिसके हाथ में आईफोन दिख रहा है। भीख मांगते बच्चे के हाथ में आईफोन देख वहां खड़े लोग हैरान रह गए और इस पूरे वाक्या का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल होने लगा है।

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश

वायरल हुआ वीडियो

शहर के इस चौपाटी में 3 से 4 बच्चे अक्सर ही भीख मांगते दिखाई देते हैं। उन्ही में से एक लड़के के हाथ में आईफोन था, लग्जीरियस लाइफ स्टाइल का स्टेट्स माना जाने वाला आईफोन भीख मांगने वाले बच्चे के हाथ में देख लोग उससे पूछताछ करने लगे। एक लड़की ने पूछा आईफोन तुम्हे कहां से मिला। बच्चे ने जवाब दिया कि ये उसी का है, उसने बाजार से नया खरीदा है। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर भीख मांगकर गुजारा करने वाले बच्चे के पास आईफोन जैसा महंगा मोबाइल कहां से आया।