scriptपकड़ाया बाइक गैंग, दिन में बंद घरों की करते थे पहचान, मौका देख कर देते थे साफ | Bike gang caught, used to identify closed houses during day and used to clear them after finding the opportunity | Patrika News
समाचार

पकड़ाया बाइक गैंग, दिन में बंद घरों की करते थे पहचान, मौका देख कर देते थे साफ

अनूपपुर. कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो चोर हैं, जबकि दो अन्य चोरी का सामान खरीदते थे। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित कुल एक लाख 40 हजार रूपए का सामान […]

अनूपपुरAug 04, 2024 / 12:23 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो चोर हैं, जबकि दो अन्य चोरी का सामान खरीदते थे। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित कुल एक लाख 40 हजार रूपए का सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वह बिना नम्बर की मोटर सायकल से ऐसे मकानों को टारगेट करते थे जिनमें दिन में ताला लगा होता था। इसके बाद मौका देखकर पूरा घर साफ कर देते थे। 27 जुलाई को मुन्नेलाल साहू पिता बिहारीलाल साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम बकेली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बकेली ग्राम अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 रोड किनारे स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी पार कर दी। मामला पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारियो के आधार पर मनोज मरावी पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सकोला एवं सुरेन्द्र धुर्वे उर्फ महेश पिता गोरेलाल धुर्वे उम्र 55 साल निवासी ग्राम कंचनपुर जिला शहडोल को पकड़ा गया। पूछताछ में मनोज मरावी ने सोने की दो अंगूठियां, चांदी का करधन सुनील गुप्ता निवासी ग्राम चकौडिय़ा थाना जैतपुर जिला शहडोल को बेचना बताया एवं आरोपी सुरेन्द्र ने चोरी के 6 नग सोने के लाकेट, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी की मेहन्दी शारदा सोनी निवासी बुढार जिला शहडोल को बेचना बताया। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुनील कुमार गुप्ता और शारदा सोनी को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित 1 लाख 40 हजार की जब्ती की। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियो ने विगत दो से तीन माह में अनूपपुर, शहडोल एवं डिण्डौरी जिले में चोरी की बात कबूली है।
एक दर्जन से अधिक चोरी को दिया अंजाम

थाना रामनगर के ग्राम मलगा में 10 जुलाई को रानू लोनी के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर टिकरीटोला में 23 जुलाई को राजू प्रसाद कोल के मकान में चोरी, थाना कोतमा के ग्राम ठोडहा में 31 जुलाई को विश्वकर्मा के मकान में चोरी, थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम जुहिली में 2 जुलाई को मनीराम पेन्द्रो के मकान में चोरी, थाना करनपठार के ग्राम खाल्हेदूधी में 26 जुलाई को दुर्गेशलाल नंदा के मकान में चोरी सहित आरोपियो ने शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के 6 मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने बात कबूली है।

Hindi News/ News Bulletin / पकड़ाया बाइक गैंग, दिन में बंद घरों की करते थे पहचान, मौका देख कर देते थे साफ

ट्रेंडिंग वीडियो