5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर जिले में सड़कों के ब्लैक स्पॉट बन रहे काल, 3 वर्षों में हुए हादसों में गई 390 लोगों की जान

अनूपपुर. जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ ऐसे स्पॉट हैं, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय मौत हो रही है। इसके बावजूद इन स्पॉट पर आज तक जरूरी सुधार नहीं कराए गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आने वाले सुझावों पर भी किसी […]

2 min read
Google source verification

अनूपपुर. जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ ऐसे स्पॉट हैं, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय मौत हो रही है। इसके बावजूद इन स्पॉट पर आज तक जरूरी सुधार नहीं कराए गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आने वाले सुझावों पर भी किसी तरह का अमल नहीं किया जाता है। बीते तीन साल में सड़क हादसों में 390 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 महीने पूर्व भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। यातायात विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से प्रभावित ब्लैक स्पॉट में सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए जाने के लिए सड़क निर्माण करने वाले विभागों को पत्राचार किया था। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट के समीप आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा गया था लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण सड़क दुर्घटना पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन इन स्थानों पर हादसे हो रहे हैं।

इस वर्ष अभी तक 92 लोगों की मौत

जिले में सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वर्ष 2022 में जिले में 333 सड़क दुर्घटना में 379 लोग घायल हुए जिनमें से 142 की मौत हुई। इसी तरह वर्ष 2023 में 322 सड़क दुर्घटना में 373 लोग घायल हुए वहीं इनमें से 156 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हुई। वर्ष 2024 में अभी तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये है जिले के चिन्हित आठ ब्लैक स्पॉट

यातायात विभाग द्वारा सबसे ज्यादा दुर्घटना वाले स्थान चिन्हित करते हुए उन्हें ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। इनमें पयारी क्रमांक एक चौराहा, बदरा तिराहा, शुक्ला ढाबा के सामने कोतमा, निगवानी चौराहा, तुलरा चौराहा, फुलवारी टोला मोड़, पोडकी तिराहा, बसनिहा तिराहा शामिल हैं। इन स्थानों पर जिले में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनका प्रमुख कारण सड़क में कमी का होना बताया जाता है। ब्लैक स्पॉट में सुरक्षा के ये उपाय होने थे, आज तक नहीं किए गए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सड़क पर दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात विभाग के द्वारा एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी तथा एनएचएआई को पत्राचार किया था। इनके आधिपत्य की सड़कों में जहां ब्लैक स्पॉट हैं वहां सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप ब्रेकर, साइन बोर्ड लगाने का उल्लेख किया गया था। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को हुए 2 माह का समय बीत रहा है, इसके साथ ही यातायात विभाग द्वारा अभी तक इन सभी विभागों को दो बार पत्राचार करते हुए सड़क पर सुरक्षा के यह उपाय किए जाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन यह सभी विभाग सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

हमने ब्लैक स्पॉट के समीप सुरक्षा उपाय करते हुए कई स्थानों पर बोर्ड लगाए हंै। इसके साथ ही सड़क पर ब्रेकर सहित अन्य जो सुरक्षा उपाय होने हैं उनके लिए पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी और एनएचएआई को पत्र लिखा गया है। ज्योति दुबे, यातायात प्रभारी