
छिन्दवाड़ा.
छिन्दवाड़ा. अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में बुधवार देर शाम कांग्रेस ने धीरन शा इनवाती को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। उन्होंने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार तीन बार के विधायक रहे कमलेश शाह से होगा। शाह हर्रई राजपरिवार के सदस्य है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ से चर्चा के उपरांत उम्मीदवार का चयन किया जा चुका है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी की नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे तथा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए।
आंचलकुण्ड दरबार के छोटे महाराज धीरन
इस बार कांग्रेस ने आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक केंद्र आंचलकुंड के छोटे महाराज धीरन शा इनवाती पर दांव लगाया है। बताते हैं कि आंचलकुंड धाम में खंडवा के दादाजी धूनीवाले केशवानंद महाराज और हरिहर महाराज ने आकर अपने भक्त कंगाल दास बाबा को दर्शन दिए थे। अपने हाथों से यहां धूनी जलाई थी। करीब 200 साल पहले आंचलकुंड धाम की स्थापना इन्हीं कंगाल दास बाबा ने की थी। उनकी चौथी पीढ़ी अब सेवादार के रूप में सेवा दे रही है। गणेश बाबा यहां के मुख्य सेवादार हैं। उनके छोटे भाई धीरन शा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
्रआंचलकुंड पर अमित शाह ने भी टेका था मत्था
पिछले साल २०२३ में हुए विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह जब २५ मार्च को पहली बार छिंदवाड़ा आए थे, तब उन्होंने आदिवासियों को साधने आंचलकुंड के दादाजी के दरबार में दर्शन किया था। दादाजी के सेवादार का सम्मान भी किया था।
कमलनाथ-नकुलनाथ की उपचुनाव से दूरी
कांग्रेस के सर्वमान्य नेता कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में रुचि दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने अब तक इस उपचुनाव की गतिविधियों से अपने को दूर रखा है। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन भरते समय भी वे उपस्थित नहीं होंगे। उनके स्थान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य पदाधिकारी होंगे। कांग्रेस गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
देवरावेन ने बैलगाड़ी में बैठकर भरा फार्म
अमरवाड़ा विधानसभा में तीसरी राजनीतिक शक्ति गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी बुधवार को पारम्परिक बैलगाड़ी में बैठकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले अमरवाड़ा में नामांकन रैली भी निकाली।
…..
Published on:
20 Jun 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
