31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : टेंपरेचर बढ़ने से आक्रामक हुए कुत्ते-बिल्ली , हर माह 350 से ज्यादा हो रहे शिकार

टेंपरेचर बढ़ने से कुत्ते, बिल्ली के साथ बंदर भी आक्रामक हो गए हैं। गर्मियों में जानवरों का बिहेवियर चेंज होने से मार्च, अप्रैल में डॉग बाइट के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Apr 07, 2025

Dog Bite in CG: मासूम बच्चे पर खूंखार कुत्ते का हमला! सिर का मांस नोंचकर खा गए, पूरे शरीर पर गड़ा दिए दांत..

मौसम में अचानक तेजी से आए बदलाव के चलते जानवरों का बिहेवियर चेंज हो गया है। हर माह तीन पचास से चार सौ लोग रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। तीन दिन के भीतर कैट और डॉग बाइट के चालीस मामले सामने आए हैं। एक साल के भीतर जिला अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए 4495 लोग पहुंचे।

टेंपरेचर बढ़ने से आक्रामक हुए कुत्ते, बिल्ली

टेंपरेचर बढ़ने से कुत्ते, बिल्ली के साथ बंदर भी आक्रामक हो गए हैं। गर्मियों में जानवरों का बिहेवियर चेंज होने से मार्च, अप्रैल में डॉग बाइट के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बीते तीन दिन के भीतर 36 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया। मार्च और अप्रैल माह में अब तक 40 लोगों को बिल्लियों ने काट लिया है। अस्पताल में एक साल के भीतर 4495 लोग रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। जबकि इससे ज्यादा लोग कुत्ता, बिल्ली, बंदर और अन्य जानवरों के शिकार हुए। कुछ लोग तो निजी अस्पतालों में भी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। इसमें कई कुत्ता व बिल्ली पालतू शामिल हैं।

पालतू जानवर भी हुए आक्रामक

रविवार की शाम छह बजे आनंद नगर क्षेत्र के रहवासी राजेंद्र वर्मा रेलवे स्टेशन से से घर लौट रहे थे। रामेश्वर पुलिस चौकी से पहले ही कुत्ते ने बाइक का पीछा कर दाएं पैर में काट लिया। रेबीज इंजेक्शन लगाने अस्पताल पहुंचे। दो दिन पहले शनिवार को दोपहर माता चौक क्षेत्र की निवासी फूलकुमारी पालतू कुत्ते को रोटी खिला रहीं थीं। उंगली में काट लिया। इंदौर नाका रोड निवासी नारायण तिरोल रात को वाहन के पास सोए हुए थे। उन्हें मालूम नहीं कोई जानवर पैर की उंगली में काट लिया। इस तरह से बीते तीन दिन के भीतर तीस से अधिक लोगों को कुत्तों समेत अन्य जानवरों ने काट लिया।

एक्सपर्ट व्यू

पशु चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमुद कहते हैं कि टेंपरेचर बढ़ने के साथ जानवरों का बिहेवियर चेंज हो जाता है। बाहर घूमने वाले कुत्ता, बिल्ली और अदर जानवरों को गर्मियों में पानी और भोजन की सुविधाएं नहीं होती हैं। इससे वे आक्रामक हो जाते हैं। पालतू की तुलना में बाहर घूमने वाले अधिक खतरनाक हो जाते हैं। अधिक गर्मी से उनमें भूख, प्यास के कारण चिढ़चिढ़ापन बढ़ रहा है। जानवरों के काटने पर तत्काल पानी से धुले और अस्पताल पहुंचकर रेबीज इंजेक्शन लगवाएं।

बचाव के ये उपाय

यदि कोई कुत्ता आप के पास और वह पट्टे से न बंधा तो हिले नहीं।

कुत्तों को न डराएं और न ही परेशान करें।

कुत्ते के पास धीरे-धीरे और शांति से जाएं।

यदि कोई कुत्ता काट ले तो तुरंत घाव को साबुन से बहते पानी में 17 मिनट तक धोएं और निकटतम अस्पताल में संपर्क करें।

फैक्ट फाइल

4127 डॉग बाइट

189 कैट बाइट

39 मंकी बाइट

141 अदर बाइट

काटने वाले सबसे अधिक माह

माह - डॉग बाइट के शिकार हुए लोग

मार्च-2024 343

अप्रैल-331

मई - 373

जनवरी-2025 448

फरवरी -360

मार्च- 375

नोट : आंकड़़े जिला अस्पताल से लिए गए हैं। मार्च-2024 से 31 मार्च 2025 तक