
सिरोही. सीबीएसई का 10वीं व 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा। इधर, परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी उत्सुक नजर आए। परिणाम देखने के बाद बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों के परिजनों ने मिठाई बांट खुशी मनाई। बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया। परिणाम अचानक आने के कारण विद्यार्थियों को एक बारगी विश्वास नहीं हुआ। वे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे।सीबीएसई सिरोही जिला समन्वयक प्रमोद चौधरी ने बताया कि इस बार सिरोही जिले में कक्षा 10वीं में 1362 व 12वीं में 1147 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिले में सीबीएसई की 22 स्कूलें संचालित हैं। चौधरी ने बताया कि कुल 17 क्षेत्रों में से अजमेर रीजन क्षेत्र 10वें स्थान पर रहा। जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 90.40 प्रतिशत रहा। कुल 24867 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 111544 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। छात्राओं का प्रदर्शन एक बार फिर से छात्रों से बेहतर रहा। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रेल तक आयोजित की गई थी।
98.2 प्रतिशत
नाम -तिस्या अग्रवाल
कक्षा 10वीं
स्कूल का नाम -बी.एस.मेमोरियल स्कूल,आबूरोड
Published on:
14 May 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
