30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

श्री दादाजी मंदिर निर्माण… भूमिपूजन पर मंच, माला को लेकर सेवादारों की आपत्ति

-कलेक्टर ने कहा -इस बात का रखेंगे विशेष ध्यान, होगा मर्यादा का पालन

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 26, 2025

श्री दादाजी धाम में संगमरमर के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन 30 जून को मुख्यमंत्री और संतों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को भवानी माता परिसर से बदलकर हरिहर भवन के सामने किया गया है। बुधवार शाम कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान यहां मौजूद सेवादारों ने मंच और माला से स्वागत को लेकर आपत्ति ली। कलेक्टर ने कहा पूरी मर्यादा का पालन होगा, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यहां बन रहे मंच के कारण लोगों की पीठ श्री दादाजी समाधि मंदिर की ओर होने पर भी आपत्ति आई। इस पर लोगों की बैठक व्यवस्था भी मर्यादा पूर्वक कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उल्लेखनीय है कि मंदिर निर्माण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उत्तम स्वामी महाराज व अन्य संतों द्वारा किया जाना है। इनके अलावा कई अन्य बड़े संतों को भी आमंत्रित किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। कलेक्टर, एसपी के निरीक्षण के दौरान जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, स्वामी विवेकानंद पुरी महाराज, ट्रस्ट के सुभाष नागोरी, शांतनु दीक्षित, श्री पटेल सेवा समिति के मदन भाऊ ठाकरे सहित अन्य उपस्थित रहे।