15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे अंडरब्रिज में हो रहा गंदे पानी का रिसाव

सूरतगढ़. लाइनपार क्षेत्रवासियों के लिए सी-95 रेलवे फाटक पर बना आरयूबी जी का जंजाल बन रहा है।आरयूबी के ऊपर रेलवे लाइनों के पास गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले से पानी का रिसाव हो रहा है। इस वजह से सदैव आरयूबी की छत से पानी टपकता रहता है। इससे अनहोनी होने की आशंका बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification

सूरतगढ़. लाइनपार क्षेत्रवासियों के लिए सी-95 रेलवे फाटक पर बना आरयूबी जी का जंजाल बन रहा है।आरयूबी के ऊपर रेलवे लाइनों के पास गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले से पानी का रिसाव हो रहा है। इस वजह से सदैव आरयूबी की छत से पानी टपकता रहता है। इससे अनहोनी होने की आशंका बढ़ गई है।
शहर के सी-95 रेलवे फाटक पर करीब सात करोड़ रुपए से अधिक लागत से निर्मित रेलवे अंडरब्रिज का करीब छह वर्ष पूर्व हुआ था। शुभारंभ के कुछ दिन बाद ही आरयूबी की सडक़ उखड़ गई थी। इस वजह से दो बार आवागमन भी बंद करना पड़ा। नागरिकों की शिकायत के बाद इरकॉन कम्पनी की ओर से आरयूबी सडक़ का निर्माण पुन: करवाया गया। वही,आरयूबी के ऊपर रेलवे पटरियों के पास गंदे पानी निकासी के लिए रेलवे की ओर से नाला बनाया हुआ है। इस नाले की आरयूबी निर्माण के दौरान ही मरम्मत कार्य हुआ था। वर्तमान में गंदे पानी का नाले से पानी रिसाव करते हुए आरयूबी के अंदर आ रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। बरसाती मौसम में हो आरयूबी में हाल बेहाल हो जाता है। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से लाइनपार के नागरिकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़े….

महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में भी लागू हो सकती है Unified Pension Scheme, सीएम योगी ने दिया इशारा

नाला क्षतिग्रस्त व सफाई का अभाव

रेलवे अंडरब्रिज के ऊपर बना गंदे पानी का नाला जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। नाले पर ऊपर व आसपास झाड झंकाड़ ऊगा हुआ है। वही, पशु भी नाले के आसपास विचरण करते रहते हैं।आसपास की रेहडिय़ों का कचरा भी यही डलता है। वही, रेलवे अंडरब्रिज के ऊपर बरसात की वजह से मिट्टी भी धंस गई है। बरसाती मौसम में बरसाती पानी इन्ही दरारे से आरयूबी के अंदर तक आता है। इससे अनहोनी होनी की आशंका है।

यह भी पढ़े….

आगे रहकर अब सुस्ताने लगे होनहार व संस्था प्रधान, कम दिख रही इनाम की चाह

गंदे पानी के नाले की हो मरम्मत

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व पार्षद लक्ष्मण शर्मा,राकेश कुमार,दलीप, दीपक,राजकुमार आदि का कहना है कि रेलवे अंडरब्रिज की छत से पानी का रिसाव होना खतरनाक है। इस संबंध में नगरपालिका व रेलवे विभाग को ध्यान देने की जरुरत है। नाले का मरम्मत कार्य करवाया जाए तथा नाले की नियमित रुप से सफाई कार्य की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में तो आरयूबी में पानी भर जाता है। पानी निकासी की समस्या से आए दिन नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरसाती पानी भरने से नागरिकों को फ्लाईओवर से होकर गुजरना पड़ता है। गंदे पानी की नाले की समस्या का समाधान होना चाहिए।

यह भी पढ़े….

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन दौरे के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की बात दोहराई

करेंगे मौका निरीक्षण

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने बताया कि रेलवे अंडरब्रिज के ऊपर गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बना हुआ है। अगर आरयूबी की छत से पानी टपकता है ,तो इसका मौका निरीक्षण कर नाले की मरम्मत संबंधित कार्य करवाएंगे।

यह भी पढ़े….

लखनऊ एयरपोर्ट पर 68 लाख का सोना बरामद, यात्री ने जींस की बेल्ट में छिपाया था सोना