
ध्रुव जुरेल, भारतीय क्रिकेटर (Photo Credit -BCCI)
Dhruv Jurel hit Maiden Test century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन विकेट-कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहला टेस्ट शतक ठोका। उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज के खिलाफ पारी की 190वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।
24 वर्षीय खिलाड़ी अपने कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद सुबह के सत्र में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। ध्रुव जुरेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान समय लिया और अपना पहला चौका 38वीं गेंद पर जमाया। लंच के तुरंत बाद भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवा दिया, इसके बाद उन्होंने पांचवें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ एक सधी हुई साझेदारी की।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के स्पिनरों की लेग स्टंप के बाहर रफ का फायदा उठाने की चाल को समझ लिया और उसका दृढ़ता से बचाव किया। ध्रुव जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। अपनी शतकीय पारी के दौरान ध्रुव जुरेल ने 210 गेंदों का सामना किया। ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी शतक ठोका।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए हैं। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने मेहमान टीम पर अब तक 286 रन की बढ़त कायम कर ली है। क्रीज पर भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जमे हुए हैं। रवींद्र 104 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Updated on:
03 Oct 2025 05:50 pm
Published on:
03 Oct 2025 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
