7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कदाचार और पेपर लीक रोकने के लिए केएसइएबी ने किए कई बदलाव

केएसइएबी की अध्यक्ष एन. मंजूश्री ने बताया कि परीक्षा के पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगे हैं। दावणगेरे में लीक की बात सामने आने के बाद संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

एसएसएलसी SSLC योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा-1 के दौरान कदाचार और पेपर लीक Paper Leak की कथित खबरों के बीच कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (केएसइएबी) ने निगरानी बढ़ा दी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आरोप है कि परीक्षा से पहले सोशल मीडिया के जरिए प्रश्नपत्र छात्रों तक लीक कर दिए गए।

जांच जारी

केएसइएबी की अध्यक्ष एन. मंजूश्री ने बताया कि परीक्षा के पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगे हैं। दावणगेरे में लीक की बात सामने आने के बाद संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिक जांच रिपोर्ट के अनुसार यह एसएसएलसी का वर्तमान प्रश्नपत्र नहीं था, बल्कि एक पुराना प्रश्न पत्र था जो यूट्यूब चैनल पर था। आगे की जांच जारी है। जांच से आरोप साफ हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने, गड़बड़ी करने, फोटो खींचने और उन्हें किसी भी माध्यम से साझा करने जैसी कोई भी गतिविधि प्रतिबंधित है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि कदाचार और पेपर लीक को रोकने के लिए, केएसइएबी ने परीक्षा के दिन ही स्कूल के लॉगिन पोर्टल पर प्रश्नपत्र जारी करने का एक नया उपाय शुरू किया है।

बोर्ड परीक्षा के समय को बदलने पर भी विचार कर रहा है। इससे पहले, अगले दिन की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र एक दिन पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए जाते थे। सोमवार से अंतिम दो परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ घंटे पहले सुबह 6 बजे ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया गया है। राज्य भर में एसएसएलसी परीक्षाओं को मानकीकृत करने के लिए एक समान प्रश्न पत्र तैयार किया गया और स्कूल लॉगिन के माध्यम से वितरित किया गया।