21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana 2024 : इंतजार खत्म ! लाड़ली बहनों के खातों में आ गए रुपए, ऐसे करें चेक

Ladli Behna Yojana 2024 : मोहन यादव सरकार द्वारा योजना के 13वीं किस्त के 1250 रु लाभार्थी बहनों के खाते में भेज दिए गए है। इसकी जानकारी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके दी है।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana 2024

Ladli Behna Yojana 2024

Chief Minister Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर से तोहफा दिया है। बता दें कि राज्य की मोहन यादव सरकार द्वारा योजना के 13वीं किस्त के 1250 रु लाडली बहनों के खाते में दिए गए। इस बात की जानकारी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके दी है।

एक्स पर किए गए पोस्ट पर सीएम ने कहा है कि आज का दिन लाड़ली बहनों के लिए बहुत खास है। महिला सशक्तिकरण की पर्याय लाड़ली बहना योजना की 13वीं किश्त आज बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। मैं लाड़ली बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

ऐसे चेक करें लाड़ली बहना योजना का स्टेटस (Check the status of Ladli Behna Yojana)

-रुपयों का स्ट्टेस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।

-वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

-यहां दूसरे पेज के खुलते ही लाडली बहना का अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।

-आवेदन नंबर और समग्र आईडी क्रमांक के साथ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करेंगे तो मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा।

-ओटीपी नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगाा, इस ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करना होगा।

-ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सर्च वाला विकल्प दबा दें। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाडली बहना योजना की किस्त का पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: तूफानी स्पीड से 3 घंटे बाद आ रहा प्री-मानसून, भोपाल सहित 6 संभागों में बारिश का अलर्ट

2023 को शुरू हुई थी योजना

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ( Chief Minister Ladli Behna Yojana ) के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की थी। जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे। बता दें शिवराज सरकार ने 1 हजार रुपए से इस योजना की शुरुआत की थी।