
अंकज्योतिष 26 अगस्त 2018 : आज जन्मांक 03 वाले जातकों की दैनिक दिनचर्या अस्तव्यस्त हो सकती है।
पंडित गुलशन अग्रवाल
अनुकूलता के लिए- आज रात्रि को दही के सेवन से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- किसी गरीब को वस्त्र का दान कर सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- छोटे-छोटे बच्चों को वस्त्र दे सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- केसर चंदन का तिलक लगाना शुभफलदायक रहेगा।
अनुकूलता के लिए- भगवान को अर्पित गुलाब पुष्प का सेवन लाभकारी रहेगा।
अनुकूलता के लिए- कृष्ण भगवान के नाम से कार्य की शुरूआत करना फायदेमंद रहेगा।
अनुकूलता के लिए- गणपतिजी को दुर्वा अर्पित करना शुभ रहेगा।
अनुकूलता के लिए- पक्षियों को दाना डालने व प्रतिदिन जल पिलाने से लाभ होगा।
अनुकूलता के लिए- बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कार्य की शुरूआत करें।
Published on:
25 Aug 2018 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
